केंद्र अगले तीन दिन में राज्यों को कोविड-19 टीके की 96,490 खुराक उपलब्ध कराएगा
By भाषा | Updated: June 14, 2021 20:33 IST2021-06-14T20:33:30+5:302021-06-14T20:33:30+5:30

केंद्र अगले तीन दिन में राज्यों को कोविड-19 टीके की 96,490 खुराक उपलब्ध कराएगा
नयी दिल्ली, 14 जून केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि वर्तमान में राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 1.40 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध हैं और इन्हें अगले तीन दिन में टीके की 96,490 से अधिक खुराक मुहैया करायी जाएंगी।
मंत्रालय के मुताबिक, भारत सरकार और सीधे राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से अब तक राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की 26.68 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध करायी जा चुकी हैं। इनमें से खराब हुई खुराकों समेत कुल 25,27,66,396 खुराक दी जा चुकी हैं।
मंत्रालय ने कहा, '' राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी 1,40,70,224 खुराकें उपलब्ध हैं, जिन्हें लगाया जाना है। इसके अलावा, इन्हें टीके की 96,490 से अधिक खुराक भेजी गई हैं जोकि अगले तीन दिनों में प्राप्त हो जाएंगी।''
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत केंद्र सरकार राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को निशुल्क टीका उपलब्ध करा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।