केंद्र ने पश्चिम बंगाल के ‘अब सेवानिवृत’ मुख्य सचिव को मंगलवार को दिल्ली बुलाया, स्मरण पत्र भेजा

By भाषा | Updated: May 31, 2021 23:10 IST2021-05-31T23:10:03+5:302021-05-31T23:10:03+5:30

Center summoned the 'now retired' Chief Secretary of West Bengal to Delhi on Tuesday, sent a reminder letter | केंद्र ने पश्चिम बंगाल के ‘अब सेवानिवृत’ मुख्य सचिव को मंगलवार को दिल्ली बुलाया, स्मरण पत्र भेजा

केंद्र ने पश्चिम बंगाल के ‘अब सेवानिवृत’ मुख्य सचिव को मंगलवार को दिल्ली बुलाया, स्मरण पत्र भेजा

नयी दिल्ली, 31 मई केंद्र ने सोमवार को ‘सेवानिवृत’ हुए पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय को मंगलवार को पूर्वाह्न दस बजे कार्मिक मंत्रालय में रिपोर्ट करने के लिए स्मरण पत्र भेजा है और ऐसा नहीं करने पर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारियों ने बताया कि यह स्मरण पत्र तब भेजा गया जब बंदोपाध्याय मंत्रालय के पिछले आदेश पर सोमवार को यहां नहीं पहुंचे।

इस मुद्दे पर राजनीतिक टकराव के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बंदोपाध्याय ‘सेवानिवृत’ हो गए हैं और उन्हें तीन साल के लिए उनका सलाहाकार नियुक्त किया गया है।

दिन में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर मुख्य सचिव को बुलाने के केंद्र के आदेश को वापस लेने का अनुरोध किया और कहा कि उनकी सरकार शीर्ष नौकरशाह को कार्यमुक्त नहीं कर रही है।

ममता ने कहा कि केंद्र ने उन्हें मंगलवार को नॉर्थ ब्लॉक आने के लिए कहा है, लेकिन कोई अधिकारी राज्य प्रशासन की अनुमति के बिना किसी नए कार्यालय में नहीं जा सकता।

दिल्ली में सूत्रों ने बताया कि यदि बंदोपाध्याय मंगलवार को दिल्ली रिपोर्ट नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध जरूरी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center summoned the 'now retired' Chief Secretary of West Bengal to Delhi on Tuesday, sent a reminder letter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे