केन्द्र, राज्य सरकार योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए संकल्पित : स्मृति ईरानी
By भाषा | Updated: January 8, 2021 00:00 IST2021-01-08T00:00:39+5:302021-01-08T00:00:39+5:30

केन्द्र, राज्य सरकार योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए संकल्पित : स्मृति ईरानी
सुलतानपुर/रायबरेली, सात जनवरी केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने बृहस्पतिवार को कहा कि केन्द्र और उत्तर प्रदेश सरकार योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए संकल्पित हैं।
उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना से किसानों के खाते में सालाना छह हजार रुपये देने के लक्ष्य के संबंध में प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बहुत ही सराहनीय काम किया है।
ईरानी ने परशदेपुर में छह करोड़ रुपये की लागत की सड़कों का लोकार्पण किया। उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और समाधान का भरोसा दिया।
उन्होंने कहा कि केन्द्र और उत्तर प्रदेश सरकार योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए संकल्पित हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।