रोजाना ईंधन के दाम बढ़ाकर नागरिकों को प्रताड़ित करना बंद करे केंद्र : कांग्रेस नेता सतीशन

By भाषा | Updated: July 5, 2021 13:39 IST2021-07-05T13:39:32+5:302021-07-05T13:39:32+5:30

Center should stop torturing citizens by increasing fuel prices every day: Congress leader Satishan | रोजाना ईंधन के दाम बढ़ाकर नागरिकों को प्रताड़ित करना बंद करे केंद्र : कांग्रेस नेता सतीशन

रोजाना ईंधन के दाम बढ़ाकर नागरिकों को प्रताड़ित करना बंद करे केंद्र : कांग्रेस नेता सतीशन

तिरुवनंतपुरम, पांच जुलाई सोमवार को पेट्रोल के दाम में 35 पैसे प्रतिलीटर की बढ़ोतरी समेत ईंधन के रोजाना बढ़ रहे दामों के बीच केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने केंद्र से कहा कि इस तरीके से वह नागरिकों को “प्रताड़ित” न करे।

उन्होंने कहा कि कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में गिरावट का फायदा केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोलियम पर लगातार अतिरिक्त उत्पाद शुल्क बढ़ाए जाने से लोगों को नहीं मिल पा रहा है।

उन्होंने एक मलयालम समाचार चैनल पर कहा, “केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोलियम पर अतिरिक्त उत्पाद शुल्क में लगातार बढ़ोतरी के कारण कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में गिरावट का फायदा यहां उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा है।”

सतीशन ने कहा, “केंद्र सरकार को लोगों को इस तरह प्रताड़ित करना बंद करना चाहिए।” कांग्रेस नेता ने केरल सरकार से ईंधन सब्सिडी देकर नागरिकों की मदद करने का भी अनुरोध किया।

पेट्रोल के दाम में 35 पैसे की बढ़ोतरी के बाद प्रदेश में पेट्रोल के दाम प्रति लीटर 100 रुपये के आंकड़े को पार कर गए हैं।

उन्होंने कहा कि उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी के आधार पर राज्य सरकारों द्वारा ईंधन पर लगाया जाने वाला कर भी बढ़ जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center should stop torturing citizens by increasing fuel prices every day: Congress leader Satishan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे