केंद्र ने निपाह संक्रमण के चलते कोझिकोड में समुदायों की निगरानी की सिफारिश की

By भाषा | Updated: September 7, 2021 00:10 IST2021-09-07T00:10:50+5:302021-09-07T00:10:50+5:30

Center recommends surveillance of communities in Kozhikode due to Nipah infection | केंद्र ने निपाह संक्रमण के चलते कोझिकोड में समुदायों की निगरानी की सिफारिश की

केंद्र ने निपाह संक्रमण के चलते कोझिकोड में समुदायों की निगरानी की सिफारिश की

नयी दिल्ली, छह सितंबर निपाह वायरस के संक्रमण के मद्देनजर केरल के कोझिकोड में तैनात एक केंद्रीय टीम की एक रिपोर्ट के आधार पर केंद्र ने जिले में अस्पताल और समुदाय-आधारित निगरानी दोनों को मजबूत करने तथा निषिद्ध क्षेत्रों में मामलों का सक्रियता से पता लगाने की सिफारिश की है।

केरल के मुख्य सचिव डॉ वी पी जॉय को लिखे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सोमवार को कहा कि कन्नूर, मलप्पुरम और वायनाड के आसपास के जिलों को सतर्क करने की आवश्यकता है और जिलों के अधिकारियों को संक्रिमतों के संपर्कों की पहचान करने के साथ-साथ उच्च जोखिम वालों, कम जोखिम वालों की संपर्क सूची तैयार करनी चाहिए।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा है कि सभी उच्च जोखिम वाले संपर्कों को निर्धारित पृथक-वास केंद्र में ले जाया जा सकता है और लक्षणों की निगरानी की जा सकती है।

राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) की केंद्रीय टीम को कोझिकोड जिले में निपाह के प्रकोप के मद्देनजर रविवार को वहां तैनात किया गया था। टीम ने अब तक वन और वन्यजीव मंत्री के साथ-साथ केरल की स्वास्थ्य मंत्री के साथ बैठकों में भाग लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center recommends surveillance of communities in Kozhikode due to Nipah infection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे