झारखंड के साथ केन्द्र सौतेला व्यवहार कर रहा है:तेजस्वी

By भाषा | Updated: October 24, 2021 22:42 IST2021-10-24T22:42:07+5:302021-10-24T22:42:07+5:30

Center is treating Jharkhand as step-motherly: Tejashwi | झारखंड के साथ केन्द्र सौतेला व्यवहार कर रहा है:तेजस्वी

झारखंड के साथ केन्द्र सौतेला व्यवहार कर रहा है:तेजस्वी

मेदिनीनगर (झारखंड) , 24 अक्टूबर बिहार में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है जिसे कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

राजद के नेता तेजस्वी यादव ने पलामू जिले के छत्तरपुर में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पक्षपाती रवैये के कारण राज्य के अपेक्षित विकास में बाधा पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि यह बात उन्हें मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने बतायी है जो बहुत चिंताजनक है ।

उन्होंने ‘तेजस्वी आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत आयोजित जनसभा में कहा कि जब से भाजपा विरोधी शक्तियां झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सत्ता में आई हैं तब से केन्द्र सरकार ने विकास के मद में पूर्व की भांति एक पैसा नहीं दिया है जो मोदी सरकार के पक्षपाती रवैये को जाहिर करता है।

तेजस्वी ने कहा कि झारखंड बिहार का छोटा भाई है और उसके साथ कोई भी सौतेला व्यवहार करेगा तो उसका हम प्रतिकार करेंगे।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) उनकी मां है और इसके सम्मान से कोई समझौता नहीं हो सकता है और इसका प्रमाण है कि बिहार के दो विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनाव की गंभीरता को देखते हुए भी वह आज पार्टी कार्यक्रम में यहां उपस्थित हुए हैं।

बिहार के प्रतिपक्ष के नेता ने कहा कि चार साल बाद राजद के प्रमुख लालू प्रसाद यादव आज पटना पहुंचे हैं अतः बिहार और झारखंड के लिए आज का दिन शुभ है । उन्होंने कहा, ‘‘लालू जी, झारखंड को अपना घर मानते हैं और यह हमारा भी घर है इसलिए अब प्रत्येक माह में दो दिन उनका राजनीतिक कार्यक्रम इस राज्य में होगा ताकि राजद यहां अपनी खोई प्रतिष्ठा वापस पा सके।’’

तेजस्वी ने कांग्रेस का नाम लिए बिना उसपर कटाक्ष किया, ‘‘जो सोचते हैं कि झारखंड में राजद का जनाधार कमजोर है, वे मुगालते में हैं। दूसरे की वैसाखी पर जिन्दा रहने वाले खुद अपनी जमीन सिकुङने पर दूसरे को भी अपने जैसा समझने की भूल कर रहे हैं।’’

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव (कांग्रेस) ने हाल में कहा था कि झारखंड में राजद का जनाधार शून्य है, इसलिए उसे ज्यादा तरजीह देने की जरुरत नहीं है।

तेजस्वी ने भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि वर्ष 2014 के पहले वे कहा करते थे कि ‘मंहगाई डायन खात जात है’, इस गाने में सोनिया गांधी को सांकेतिक तौर पर डायन इंगित किया गया था, मगर आज पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों ने साफ कर दिया है कि ‘मंहगाई मोदी सरकार की महबूबा है।’

तेजस्वी ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल सामाजिक न्याय और धर्म निरपेक्षता के प्रति समर्पित होकर संघर्ष करने वाले लोगों की पार्टी है और इससे कोई समझौता वर्तमान और भविष्य में नहीं होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center is treating Jharkhand as step-motherly: Tejashwi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे