केंद्र शासित प्रदेशों को मोदी सरकार का निर्देश: कोविड-19 का प्रसार रोकने के लिये प्रयास तेज करें

By भाषा | Published: August 30, 2020 04:55 AM2020-08-30T04:55:06+5:302020-08-30T04:55:06+5:30

बैठक में गृह सचिव अजय भल्ला और स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा उठाए गए कदमों का जायजा लिया।

Center instructions to Union Territories: Intensify efforts to stop the spread of covid-19 | केंद्र शासित प्रदेशों को मोदी सरकार का निर्देश: कोविड-19 का प्रसार रोकने के लिये प्रयास तेज करें

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsबैठक में केंद्र शासित राज्य पुडुचेरी, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये शामिल हुए।केंद्र ने केंद्र शासित प्रदेशों को सलाह दी है कि वे जांच और निगरानी बढ़ाएं जिससे कोविड-19 मामलों का शुरुआती चरण में ही पता चल सके।

नयी दिल्ली: नरेंद्र मोदी सरकार ने शनिवार को केंद्र शासित प्रदेशों को परामर्श दिया कि कोविड-19 का प्रसार रोकने के लिये वे प्रयास तेज करें और इसके इलाज में मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन करें। एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गई। इसमें कहा गया कि एक समीक्षा बैठक के दौरान शनिवार को निर्देश जारी किये गए।

बैठक में गृह सचिव अजय भल्ला और स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा उठाए गए कदमों का जायजा लिया। बैठक में केंद्र शासित राज्य पुडुचेरी, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये शामिल हुए।

इस दौरान केंद्र सरकार के आला अधिकारी भी मौजूद थे। बयान में कहा गया, “गृह सचिव और स्वास्थ्य व परिवार कल्याण सचिव ने सभी केंद्र शासित प्रदेशों के वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि सभी प्रशासनिक अधिकारी, चिकित्सा पेशेवर, पराचिकित्सा कर्मी और कोविड-19 का प्रसार रोकने और स्थिति के प्रबंधन के काम में लगे अन्य लोग समन्वित तरीके से काम करें।”

केंद्र ने केंद्र शासित प्रदेशों को सलाह दी है कि वे जांच और निगरानी बढ़ाएं जिससे कोविड-19 मामलों का शुरुआती चरण में ही पता चल सके और उनके संपर्क में आए लोगों का पता किया जा सके। भाषा प्रशांत उमा उमा

Web Title: Center instructions to Union Territories: Intensify efforts to stop the spread of covid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे