केंद्र ने केरल सरकार के दो अधिकारियों को यूएई जाने की अनुमति नहीं दी, राज्य सरकार ने जताई आपत्ति

By भाषा | Updated: November 9, 2021 21:51 IST2021-11-09T21:51:59+5:302021-11-09T21:51:59+5:30

Center did not allow two Kerala government officials to go to UAE, state government objected | केंद्र ने केरल सरकार के दो अधिकारियों को यूएई जाने की अनुमति नहीं दी, राज्य सरकार ने जताई आपत्ति

केंद्र ने केरल सरकार के दो अधिकारियों को यूएई जाने की अनुमति नहीं दी, राज्य सरकार ने जताई आपत्ति

तिरूवनंतपुरम, नौ नवंबर केरल के उद्योग मंत्री पी राजीव ने अपने विभाग के दो अधिकारियों को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की यात्रा की अनुमति नहीं देने के केंद्र के फैसले को मंगलवार को आपत्तिजनक करार दिया।

केरल सरकार के दोनों अधिकारी यूएई में वर्ल्ड एक्सपो में केरल मंडप (पेवेलियन) की तैयारी के लिए वहां जाने वाले थे।

मंत्री ने एक विज्ञप्ति में कहा कि विदेश मंत्रालय ने 10 से 12 नवंबर तक यूएई की यात्रा की अनुमति देने से बगैर कोई कारण बताये इनकार कर दिया।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि इसके बजाय मंत्रालय ने कहा कि यदि जरूरी है तो अधिकारी --प्रधान सचिव डॉ के. एलंगोवन और निदेशक एस हरीकिशोर --दिसंबर के प्रथम सप्ताह में वहां जा सकते हैं।

एक्सपो, अक्टूबर में शुरू हुआ है और यह अगले साल 31 मार्च को समाप्त होगा। इसका आयोजन विदेश मंत्रालय और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने किया है तथा केरल पेवेलियन वहां 26 दिसंबर से छह जनवरी 2022 तक चलने का कार्यक्रम था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center did not allow two Kerala government officials to go to UAE, state government objected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे