केंद्र बंगाल को कोविड के पर्याप्त टीकों की आपूर्ति से वंचित कर रहा है: ममता बनर्जी

By भाषा | Updated: June 30, 2021 21:42 IST2021-06-30T21:42:20+5:302021-06-30T21:42:20+5:30

Center depriving Bengal of adequate supply of COVID vaccines: Mamata Banerjee | केंद्र बंगाल को कोविड के पर्याप्त टीकों की आपूर्ति से वंचित कर रहा है: ममता बनर्जी

केंद्र बंगाल को कोविड के पर्याप्त टीकों की आपूर्ति से वंचित कर रहा है: ममता बनर्जी

कोलकाता, 30 जून पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को केंद्र सरकार पर उनके राज्य को पर्याप्त संख्या में कोविड टीकों से वंचित रखने का आरोप लगाया।

उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल को कोविड-19 रोधी टीकों की पर्याप्त खुराकें नहीं दी गई है जबकि छोटे राज्यों को भी काफी संख्या में टीकें उपलब्ध कराये गये है। उन्होंने कहा कि टीकों की कम आपूर्ति के बावजूद, राज्य में सरकार और निजी निकायों द्वारा मंगलवार तक कम से कम 2.17 करोड़ खुराक लोगों को दी जा चुकी हैं।

बनर्जी ने राज्य सचिवालय ‘नबन्ना’ में पत्रकारों से कहा, ‘‘हमें पर्याप्त संख्या में टीके नहीं दिए जा रहे हैं। जबकि अन्य राज्यों को कम से कम तीन करोड़ खुराक मिली है, हमें एक करोड़ कम मिली है। अगर हमें एक करोड़ और खुराक मिलती, तो हम एक करोड़ अतिरिक्त आबादी को टीका लगा सकते थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र विभिन्न राज्यों को टीके उपलब्ध करा रहा है लेकिन पश्चिम बंगाल को वंचित कर रहा है। हमारा भी एक राज्य है।’’

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव एच के द्विवेदी को इस मुद्दे पर केन्द्र को पत्र लिखने के निर्देश दिये है। उन्होंने दावा किया कि पश्चिम बंगाल को केवल 1.99 करोड़ खुराक मिली है, उत्तर प्रदेश को लगभग 3.5 करोड़ और महाराष्ट्र को 3.17 करोड़ खुराक मिली है।

बनर्जी ने कहा, ‘‘यहां तक कि पश्चिम बंगाल की तुलना में छोटे राज्यों में भी अधिक टीके लग रहे हैं। मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं है लेकिन केंद्र हमारे राज्य को टीके मुहैया क्यों नही करा रहा और हमें बदनाम करता है ? हमने बहुत पहले तीन करोड़ टीके मांगे थे, लेकिन उन्हें ये टीके नहीं मिले है।’’

उन्होंने दावा किया कि उनका राज्य टीकों के उपयोग, अभियान के कार्यान्वयन और लोगों को टीका लगाने के तरीके के मामले में नंबर एक है। उन्होंने कहा, ‘‘हम हर दिन कम से कम 3-4 लाख लोगों का टीकाकरण कर रहे हैं। लेकिन यदि मेरे नियंत्रण में टीके नहीं हैं, तो हम क्या करेंगे? मुझे टीके खरीदने की अनुमति नहीं है और आप (केंद्र) भी उन्हें हमें उपलब्ध नहीं करा रहे हैं।’’

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने आरोप लगाया कि भाजपा ‘‘विकृत कहानियां’’ फैलाकर पश्चिम बंगाल को बदनाम करने के लिए उत्सुक है। उन्होंने कहा, ‘‘वे राज्य में कथित अत्याचारों की चर्चा करके पश्चिम बंगाल को बदनाम करते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश, बिहार या गुजरात में होने वाली घटनाओं के बारे में बात नहीं करते...ये भाजपा की विकृत और गढ़ी गई कहानियां हैं।’’

बनर्जी ने दावा किया कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे गए पत्रों में से एक भी जवाब नहीं मिला है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने प्रधानमंत्री को तीन करोड़ टीके उपलब्ध कराने के लिए कई पत्र लिखे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला, यहां तक कि कोवैक्सीन से संबंधित एक का भी जवाब नहीं मिला।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड टीकों की कम आपूर्ति के कारण राज्य में टीकाकरण अभियान प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि टीकों की कमी के कारण कोलकाता में केवल दूसरी खुराक दी जा रही है।

बनर्जी ने कहा, ‘‘हमें केवल 1.99 करोड़ खुराकें मिलीं और हम उनमें से 1.90 करोड़ पहले ही दे चुके हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने सीधे निर्माताओं से 18 लाख टीके खरीदने के लिए सरकारी खजाने से 59 करोड़ रुपये खर्च किए हैं और बस चालकों, कंडक्टरों, सब्जी विक्रेताओं और ऑटो रिक्शा चालकों सहित कई लाख ‘सुपर-स्प्रेडर्स’ का टीकाकरण किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center depriving Bengal of adequate supply of COVID vaccines: Mamata Banerjee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे