प्रदूषण से निपटने के लिए उठाए गए कदमों पर ‘श्वेत पत्र’ लाए केंद्र और केजरीवाल सरकार: कांग्रेस
By भाषा | Updated: November 15, 2021 16:25 IST2021-11-15T16:25:06+5:302021-11-15T16:25:06+5:30

प्रदूषण से निपटने के लिए उठाए गए कदमों पर ‘श्वेत पत्र’ लाए केंद्र और केजरीवाल सरकार: कांग्रेस
नयी दिल्ली, 15 नवंबर कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण की स्थिति से निपटने के लिए उठाए गए कदमों को लेकर केंद्र और दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को ‘श्वेत पत्र’ लाना चाहिए।
पार्टी प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने यह आरोप भी लगाया कि लोगों की सेहत को लेकर राजनीति करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आप की दिल्ली सरकार और भाजपा की केंद्र सरकार को श्वेत पत्र जारी करके यह बताना चाहिए कि उन्होंने विज्ञापन देने औेर एक दसरे पर आरोप लगाने के अलावा प्रदूषण से निपटने के लिए क्या कदम उठाए हैं।’’
शेरगिल ने कहा कि उच्चतम न्यायालय की टिप्पणियों से आप और भाजपा के उदासीन रुख की पोल खुल गई है।
गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कहा कि किसानों द्वारा पराली जलाए जाने पर बगैर किसी वैज्ञानिक और तथ्यात्मक आधार के ही ‘हल्ला‘ मचाया जा रहा है।
न्यायालय ने इस बात पर गौर किया कि दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के वायु प्रदूषण में पराली जलाए जाने का योगदान मात्र 10 प्रतिशत है। न्यायालय ने केंद्र को प्रदूषण से निपटने के लिए मंगलवार को एक आपात बैठक बुलाने का निर्देश दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।