केंद्र ने जल जीवन मिशन के तहत मध्य प्रदेश के लिए 5,117 करोड़ रुपये का आवंटन किया

By भाषा | Updated: May 29, 2021 23:05 IST2021-05-29T23:05:31+5:302021-05-29T23:05:31+5:30

Center allocates Rs 5,117 crore for Madhya Pradesh under Jal Jeevan Mission | केंद्र ने जल जीवन मिशन के तहत मध्य प्रदेश के लिए 5,117 करोड़ रुपये का आवंटन किया

केंद्र ने जल जीवन मिशन के तहत मध्य प्रदेश के लिए 5,117 करोड़ रुपये का आवंटन किया

नयी दिल्ली, 29 मई केंद्र ने जल जीवन मिशन के तहत मध्य प्रदेश के लिए पिछले साल की तुलना में चार गुणा राशि 5,117 करोड़ रुपये का आवंटन किया है और 1,184 करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी कर दी गयी है। जल शक्ति मंत्रालय ने शनिवार को इस बारे में बताया।

जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ दो दौर की विस्तृत समीक्षा बैठक की।

समीक्षा के दौरान चौहान ने कहा कि वह जल जीवन मिशन की योजना और क्रियान्वयन की लगातार समीक्षा करते रहेंगे।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि 2024 की समय सीमा के बजाए राज्य 2023 तक प्रत्येक गांव में नल का कनेक्शन और पाइप के जरिए जलापूर्ति सुनिश्चित करेगा।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘मध्य प्रदेश के सभी ग्रामीण परिवारों को साफ और स्वच्छ पानी मुहैया कराने के लिए राष्ट्रीय जल जीवन मिशन, जल शक्ति मंत्रालय द्वारा मध्य प्रदेश को पहली किश्त के तौर पर 1,184.86 करोड़ रुपये जारी किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center allocates Rs 5,117 crore for Madhya Pradesh under Jal Jeevan Mission

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे