Ceasefire Violation: पाकिस्तान ने लगातार 12वीं बार तोड़ा संघर्षविराम, भारतीय सेना ने सिखाया सबक

By अंजली चौहान | Updated: May 6, 2025 07:54 IST2025-05-06T07:53:11+5:302025-05-06T07:54:52+5:30

Ceasefire Violation:भारतीय सेना के प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय सेना ने 5-6 मई की रात को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार पाकिस्तानी सेना की ओर से बिना उकसावे के छोटे हथियारों से की गई गोलीबारी का जवाब दिया।

Ceasefire Violation Pakistan violated ceasefire for the 12th time in row Indian Army taught it lesson | Ceasefire Violation: पाकिस्तान ने लगातार 12वीं बार तोड़ा संघर्षविराम, भारतीय सेना ने सिखाया सबक

Ceasefire Violation: पाकिस्तान ने लगातार 12वीं बार तोड़ा संघर्षविराम, भारतीय सेना ने सिखाया सबक

Highlightsजम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान ने लगातार 12वीं रात संघर्ष विराम का उल्लंघन कियाभारत ने हमले के बाद सिंधु जल संधि को निलंबित कर दियापहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद तनाव बढ़ा

Ceasefire Violation: पहलगाम हमले के बाद से पाकिस्तानी सेना लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रही है। मंगलवार, 6 मई को 12वीं बार पाकिस्तान एलओसी पर गोलीबारी की। इस गोलीबारी के जवाब में भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। 

भारतीय सेना ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान ने 5-6 मई की रात को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के आसपास के इलाकों में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।

भारतीय सेना ने एक बयान में कहा, "05-06 मई 2025 की रात को, पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के आसपास के इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार चौकियों से बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की। भारतीय सेना ने भी इसका उचित जवाब दिया।"

पिछला संघर्ष विराम उल्लंघन 04-05 मई 2025 की मध्यरात्रि को हुआ था। भारतीय सेना ने कहा था, "04-05 मई 2025 की रात के दौरान, पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के आसपास के इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की। भारतीय सेना ने तुरंत और उचित जवाब दिया।"

फरवरी 2021 के बाद से स्थिति में काफी बदलाव आया है, जब भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ ने वास्तविक सीमा पर शांति सुनिश्चित करने के लिए 2003 के युद्धविराम समझौते के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई थी।

Web Title: Ceasefire Violation Pakistan violated ceasefire for the 12th time in row Indian Army taught it lesson

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे