सीडीएस रावत व शीर्ष कमांडरों ने सशस्त्र बलों की तैयारियों से संसदीय समिति को अवगत कराया

By भाषा | Updated: November 26, 2021 22:03 IST2021-11-26T22:03:53+5:302021-11-26T22:03:53+5:30

CDS Rawat and top commanders apprised the parliamentary committee about the preparedness of the armed forces | सीडीएस रावत व शीर्ष कमांडरों ने सशस्त्र बलों की तैयारियों से संसदीय समिति को अवगत कराया

सीडीएस रावत व शीर्ष कमांडरों ने सशस्त्र बलों की तैयारियों से संसदीय समिति को अवगत कराया

नयी दिल्ली, 26 नवंबर प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और वरिष्ठ सैन्य कमांडरों ने शुक्रवार को एक संसदीय समिति को सशस्त्र बलों की तैयारियों के बारे में जानकारी दी। समिति के अध्यक्ष जुअल ओराम ने यह जानकारी दी।

रावत के अलावा, रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और थल सेना, नौसेना तथा वायु सेना के शीर्ष कमांडरों ने संसद भवन परिसर में रक्षा संबंधी स्थायी संसदीय समिति के साथ बैठक में भाग लिया।

बैठक का एजेंडा 'सीमा सुरक्षा सहित मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य के मद्देनजर रक्षा बलों की रणनीतिक परिचालन तैयारियों की समीक्षा' के संबंध में रक्षा मंत्रालय के प्रतिनिधियों द्वारा जानकारी दिया जाना था।

ओराम ने कहा कि रावत ने समिति के समक्ष इस विषय पर बहुत अच्छी प्रस्तुति दी।

सूत्रों ने कहा कि तीनों सशस्त्र बलों के वरिष्ठ कमांडरों ने अपने-अपने बलों की परिचालन तैयारियों के संबंध में प्रस्तुतियां दीं। उन्होंने हथियारों की हालिया खरीद के बारे में भी सांसदों को जानकारी दी।

सीडीएस रावत ने तीनों बलों की तैयारियों और सीमावर्ती क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए उठाए गए विभिन्न कदमों के संबंध में समग्र प्रस्तुति दी।

शुक्रवार को हुई बैठक में 31 सदस्यीय समिति के करीब 11 सदस्य मौजूद रहे जबकि अनुपस्थित रहने वालों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CDS Rawat and top commanders apprised the parliamentary committee about the preparedness of the armed forces

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे