cbseresults.nic.in, CBSE Board 12th Result 2021 Updates: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित किए। इस साल 99.37% छात्र पास हुए हैं। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in पर उपलब्ध है। परीक्षा परिणाम एसएमएस, उमंग ऐप और डिजिलॉकर पर भी देख सकते हैं।
लड़कियों ने इस साल लड़कों से 0.54% बेहतर प्रदर्शन किया है। छात्राओं का परिणाम 99.67% रहा जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.13% रहा। केवी और सीटीएसए स्कूलों ने रिकॉर्ड किया शत-प्रतिशत परिणाम रहा। कुल 17016 विदेशी छात्रों में से, कुल 17003 ने इस साल सीबीएसई बारहवीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की है, जिससे विदेशी छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.92 हो गया है।
सीबीएसई के 12वीं की परीक्षा के नतीजे में लड़कियों के परिणाम लड़कों से बेहतर रहा। 70,000 से अधिक विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, करीब डेढ़ लाख विद्यार्थियों ने इस वर्ष 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। करीब 65,000 विद्यार्थियों के 12वीं कक्षा के परिणाम अब भी तैयार किए जा रहे हैं, इनकी घोषणा पांच अगस्त तक की जाएगी।
सीबीएसई ने आज 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस साल 99.37 पास प्रतिशत दर्ज किया है, जो पिछले साल के उत्तीर्ण प्रतिशत से काफी अधिक है। घोषित परिणामों में कुल 12,96,318 छात्रों को पास घोषित किया गया है। सीबीएसई कक्षा 12 के परिणामों में, दिल्ली क्षेत्र ने 99.84 पास प्रतिशत हासिल किया है। कुल 2,91,606 छात्रों में से 2,91,135 को पास घोषित किया गया है।
बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “लड़कियों ने 0.54 प्रतिशत के अंतर से लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। इस साल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.37 प्रतिशत है। किसी प्रावीण्य सूची की घोषणा नहीं की जा रही है।” अधिकारी ने बताया, “ करीब 65,000 विद्यार्थियों के 12वीं कक्षा के परिणाम अब भी तैयार किए जा रहे हैं, इनकी घोषणा पांच अगस्त तक की जाएगी।’’
कुल 70,004 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक और 1,50,152 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक हंक हासिल किए। इसके अलावा 6149 विद्यार्थी पूरक श्रेणी में हैं। बोर्ड की परीक्षाएं कोविड-19 की दूसरी आक्रामक लहर के मद्देनजर इस साल रद्द कर दी गई थी और परिणाम बोर्ड द्वारा वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के आधार पर घोषित किए गए हैं।