CBSE Results 2018: प्रत्येक राज्य हर दिन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षाओं परिणामों के जारी कर रहा है। वहीं संट्रेल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (Central Board of Secondary Education) के कक्षा 10वीं और 12वीं (CBSE class 10th and 12th Results 2018) के रिजल्ट को लेकर बोर्ड ने अभी कोई अपडेट नहीं किया है। पिछले साल यानी 2017 में सीबीएसई बोर्ड 12वीं (CBSE Board class 12th Results 2018) कक्षा के नतीजे मई के अंत में और क्लास 10वीं के नतीजे जुन के पहले सप्ताह में जारी किया गया था। बताया जा रहा है कि पिछले साल के तर्ज पर सीबीएसई बोर्ड इस साल भी कक्षा 10वीं (CBSE Board Results Class 10th 2018) और 12वीं के नतीजों की घोषणा कर सकती है।
वहीं, ताजा खबरों की मानें तो सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं (CBSE Board Results 2018) के नतीजे 26 मई से 28 मई के बीच जारी किया जा सकता है। हालांकि सीबीएसई बोर्ड की ओर से रिजल्ट का डेट जारी होने को लेकर ऑफिशियल नोटिस नहीं जारी किया गया है। सीबीएसई बोर्ड के परिणाम cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर जारी किए जाएंगे।
क्या सीबीएसई बोर्ड में भी पास प्रतिशत गिरेगी?
इस साल कई बोर्ड के नतीजों की पास प्रतिशता गिर गई है। कम प्रतिशत पास होने को लेकर बोर्ड के कई शिक्षा मंत्रियों ने इसका खंडन किया है। कुछ शिक्षा मंत्रियों ने कहा कि परीक्षा के दौरान अपनाए गए सख्त रवैया से पास प्रतिशत में गिरावट आई है। ऐसे में प्रश्न उठता है कि क्या सीबीएसई बोर्ड में भी इस साल पास प्रतिशत गिरने की संभावना जताई जा सकती है? खबर के मुताबिक साल 2017 में 10 फीसदी और 2016 में 6 फीसदी पास प्रतिशत गिरी थी।
गूगल से ऐसे प्राप्त करें रिजल्ट
इस साल सीबीएसई बोर्ड क्लास 10वीं और क्लास 12वीं के रिजल्ट सर्च इंजन गूगल के पेज google.com पर उपलब्ध होंगे। क्योंकि इस साल गूगल और सीबीएसई बोर्ड के बीच में करार हुआ है। सीबीएसई के छात्रों को बता दें कि उन्हें रिजल्ट के लिए किसी दूसरे वेबसाइट पर जाने की कोई जरूरत नहीं है। छात्र अब अंग्रेजी में CBSE results,CBSE class 10 results,CBSE class 12 results और हिंदी में 'सीबीएसई रिजल्ट, सीबीएसई कक्षा 10 रिजल्ट, सीबीएसई कक्षा 12 रिजल्ट जैसे कीवर्ड का उपयोग करके गूगल के पेज पर सर्च कर नतीजे प्राप्त कर सकते हैं।
इस साल सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाओं में लगभग 28.24 लाख छात्र शामिल हुए थे। बता दें कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं में 16.38 छात्र और 12वीं में 11.86 लाख छात्र शामिल थे। इस साल सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू हुई और 4 अप्रैल तक चलीं। वहीं सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू हुई जो 13 अप्रैल 2018 तक चलीं। हालांकि कक्षा 12वीं की इकोनॉमिक्स के पेपर 25 अप्रैल को दोबारा आयोजित की गई।
गूगल से इन स्टेप्स को फॉलो कर प्राप्त कर सकते हैं सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे
स्टेप 1: छात्र Google.com ओपेन कर लें। स्टेप 2: यहां 'CBSE results' or 'CBSE class 10 results' or 'CBSE class 12 results'सर्च करें। स्टेप 3: उसके बाद गूगल सर्च करके आपको एक रिजल्ट की नई विंडो ओपेन करेगा। इस रिजल्ट की विंडो में छात्र अपना रोल नंबर, जन्मतिथि दर्ज करें। स्टेप 4: सब्मिट लिंक पर क्लिक कर अपने रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं।