CBSE Board Exam 2024: 10वीं और 12वीं छात्रों के लिए अच्छी खबर, इस महीने डेटशीट जारी कर सकता है CBSE
By आकाश चौरसिया | Published: November 9, 2023 12:18 PM2023-11-09T12:18:27+5:302023-11-09T12:27:03+5:30
सीबीएसई इस महीने कक्षा 12 और 10 के बोर्ड एग्जाम के लिए डेटशीट जारी कर सकता है। इस परीक्षा के लिए देश भर से 38 लाख से ज्यादा छात्रों ने अपने को रजिस्टर्ड करवाया था।
CBSE 2024: लंबे समय से इंतजार कर रहे सीबीएसई 10 वीं और 12 वीं छात्रों के लिए अच्छी खबर इस महीने आ सकती है। सूत्रों की मानें तो सीबीएसई 17 नवंबर को अगले साल बोर्ड एग्जाम के लिए तिथि जारी कर सकता है।
इसके अलावा बात यह भी सामने आ रही है कि छात्रों को यह डेटशीट उनके स्कूलों द्वारा भी मिल जाएगी। सीबीएसई ने जुलाई 2023 में एक नोटिस जारी कर बताया था कि छात्रों के बोर्ड एग्जाम अगले साल फरवरी 15 से 10 अप्रैल के बीच हो सकते हैं।
PDF और ऑनलाइन फॉर्मेट में डेटशीट देखने का विक्लप
वहीं, जब छात्र इस डेटशीट को देखना चाहेंगे तो उन्हें सबसे पहले cbse.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद 'Examination' ऑप्शन चुनकर उस लिंक को खोल सकते हैं। फिर आखिर में पीडीएफ फॉर्मेट में छात्र डेटशीट देख सकते हैं। छात्रों के पास एक विकल्प यह रहेगा कि वो चाहे तो इसे डॉउनलोड कर लें या ऑनलाइन ही डेटशीट देख सकते हैं।
परीक्षा की तैयारी के मद्देनजर डेटशीट को गौर से देखना जरूरी है अन्यथा नजरअंदाज से छात्रों को परीक्षा के दौरान मुश्किल हो सकती है। छात्रों के प्रैक्टिकल सीबीएसई 1 जनवरी, 2024 को करवा सकती है। हालाँकि, शीतकालीन स्कूलों के लिए प्रैक्टिकल 14 नवंबर से शुरू होंगे। स्कूल अब प्रैक्टिकल की तैयारी कर रहे हैं, और छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन, प्रोजेक्ट और अन्य असाइनमेंट समय पर जमा करने का निर्देश दिया गया है।
सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2024 में 50 फीसदी केस आधारित प्रश्न पूछे जा सकते हैं और 20 फीसदी में रिस्पॉन्स टाइप के प्रश्न रहेंगे। 20 फीसदी बहु विकल्पीय प्रश्न, 30 फीसदी लॉन्ग, शॉर्ट प्रश्न पूछे जा सकते हैं। पिछले साल के आंकड़ें के मुताबिक बोर्ड परीक्षा के लिए देश भर में 38 लाख 64 हजार 373 छात्रों ने रजिस्टर्ड करवाया है।