नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं के बोर्ड के नतीजे शुक्रवार सुबह घोषित कर दिए। इसे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.gov.in पर जाकर चेक किया जा सकता है। कक्षा 12 की टर्म-2 की परीक्षा 26 अप्रैल से 4 जून, 2022 तक आयोजित की गई थी। इस बार 12वीं की परीक्षा में 92.71 प्रतिशत स्टूडेंट परीक्षा पास करने में कामयाब रहे हैं।
परीक्षा में 94.54% छात्राएं और 91.25% छात्र पास हुए हैं। दरअसल, कोरोना महामारी की वजह से बोर्ड ने इस बार दो टर्म में 10वीं और 12वीं की परीक्षा कराने का फैसला किया था। पहले टर्म की परीक्षा दिसंबर में कराई गई थी।
सीबीएसई की 12वीं की फाइनल मार्कशीट टर्म-1 और 2 की परीक्षाओं में मिले अंकों के वेटेज के आधार पर तैयार की गई है। स्कोरकार्ड में शैक्षणिक वर्ष के दौरान आंतरिक मूल्यांकन अंक, प्रोजेक्ट वर्क, प्रैक्टिकल एग्जाम और प्री-बोर्ड के रूप में प्राप्त अंकों को शामिल किया गया है।
CBSE Board 12th Result: 33 हजार स्टूडेंट के 95% से ज्यादा अंक
जारी नतीजों के अनुसार इस बार 12वीं की परीक्षा में 33 हजार से ज्यादा स्टूडेंट को 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक मिले हैं। वहीं 1.34 विद्यार्थी 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक पाने में कामयाब रहे हैं। सीबीएसई अधिकारियों के अनुसार फाइनल रिजल्ट में टर्म-1 की परीक्षा को 30 प्रतिशत वेटेज दिया गया है। 70 प्रतिशत वेटेज टर्म-2 की परीक्षा को दिया गया है।
पिछले साल 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को कोविड-19 महामारी के चलते रद्द कर दिया गया था। इसके बाद विद्यार्थियों का रिजल्ट वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के आधार पर जारी किया गया था। परीक्षा नहीं होने की वजह से सीबीएसई बोर्ड ने टॉपर और मेरिट लिस्ट भी जारी नहीं की थी।
CBSE 12th Result 2022: वेबसाइट पर कैसे करें अपना रिजल्ट चेक
इसके लिए सबसे पहले आपको सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbresults.nic पर जाना होगा। यहां आपको CBSE 12th Result term 2 2022 का लिंक नजर आएगा। इस लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आपको यहां अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड नंबर डालकर लॉग इन करना होगा। इतना करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। आप चाहें तो इसका प्रिंट आउट भी लेकर रख सकते हैं।