CBSE Results 2018: आज जारी होंगे CBSE के परिणाम, यहां क्लिक कर सबसे पहले देखें अपना रिजल्ट
By रामदीप मिश्रा | Updated: May 26, 2018 08:10 IST2018-05-26T03:42:06+5:302018-05-26T08:10:13+5:30
CBSE Results 2018: स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in या अन्य वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।

CBSE 12th Results 2018 | CBSE Board Results 2018 | CBSE Results 2018
नई दिल्ली, 26 मईः सेंट्रल बोर्ड ऑफ स्कूल एग्जामिनेशन (CBSE) की 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों को रिजल्ट आज घोषित होने जा रहा है। यह रिजल्ट 10 बजे जारी किया जाएगा। परिणाम जारी करने की घोषणा ट्विटर के जरिए शिक्षा मंत्रालय के सचिव अनिल स्वरूप ने की। इस रिजल्ट का छात्र लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, जोकि अब खत्म होने जा रहा है। छात्रों को आशंका थी कि इस बार बोर्ड के रिजल्ट में देरी होगी।
मालूम हो कि इस साल सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू हुई थीं, जो 13 अप्रैल 2018 तक चलीं। हालांकि कक्षा 12वीं की इकोनॉमिक्स के पेपर 25 अप्रैल को दोबारा आयोजित की गई।
CBSE Board गूगल पर भी देख सकते रिजल्ट
गूगल और सीबीएसई के बीच करार के बाद सीबीएसई का रिजल्ट देखना आसान हो गया है। छात्र अपने रिजल्ट गूगल पर रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर चेक कर सकते हैं। गूगल ने कहा कि इससे छात्रों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा और यह बेहद ही आसान और सरल तरीका है।
CBSE Board 12वीं का यहां देखें रिजल्ट
1. स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in या अन्य वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
2. स्टूडेंट्स होम स्क्रीन पर रिजल्ट (CBSE Board 12th XII Result 2018) लिंक पर क्लिक करें।
3. रोल नंबर, नाम, रजिस्ट्रेशन या पूछी गई जानकारियां भरें।
4. स्क्रीन पर मौजूद रिजल्ट (CBSE 12th Result 2018) की कॉपी को डाउनलोड कर कर उसका प्रिंट आउट ले लें।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें