नई दिल्ली, 25 मईः सेंट्रल बोर्ड ऑफ स्कूल एग्जामिनेशन शनिवार को 12वीं का रिजल्ट (CBSE Result 2018) करने जा रहा है। लंबे समय से 12वीं के छात्र रिजल्ट (CBSE 12th Results 2018) का इंतजार कर रहे थे जो अब खत्म होने जा रहा है। हालांकि पहले उम्मीद लगाई जा रही थी कि 30 मई को रिजल्ट जारी होगा, लेकिन बोर्ड चार पहले ही घोषित करेगा।
आपको बता दें, इस साल सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू हुई और 4 अप्रैल तक चलीं। वहीं सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू हुई जो 13 अप्रैल 2018 तक चलीं। हालांकि कक्षा 12वीं की इकोनॉमिक्स के पेपर 25 अप्रैल को दोबारा आयोजित की गई।
सीबीएसई बोर्ड 12वीं के नतीजे यूं करें चेक (CBSE Board Results 2018)
1. स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in या अन्य वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं। 2. स्टूडेंट्स होम स्क्रीन पर रिजल्ट (CBSE Board 10th X / 12th XII Result 2018 CBSE Board) लिंक पर क्लिक करें। 3. रोल नंबर, नाम, रजिस्ट्रेशन या पूछी गई जानकारियां भरें।4. स्क्रीन पर मौजूद रिजल्ट (CBSE 10th / 12th Result 2018) की कॉपी को डाउनलोड कर कर उसका प्रिंट आउट ले लें।
सीबीएसई बोर्ड के छात्रों के लिए ये बड़ी खुशखबरी!
गूगल और सीबीएसई के बीच करार के बाद सीबीएसई का रिजल्ट देखना आसान हो गया है। छात्र अपने रिजल्ट गूगल पर रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर चेक कर सकते हैं। गूगल ने कहा कि इससे छात्रों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा और यह बेहद ही आसान और सरल तरीका है।