CBSE 10th Result 2019: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार (6 मई) को 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बेटी ने सीबीएसई की 10वीं कक्षा में 82 फीसदी अंक हासिल किया है। स्मृति ईरानी ने ट्वीट करके खुद यह जानकारी दी है।
इससे पहले स्मृति ईरानी के बेटे जोहर ने सीबीएसई की 12वीं की कक्षा में 94 फीसदी अंक हासिल किया है। स्मृति ईरानी ने ट्वीट करके कहा कि 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। ईरानी ने कहा कि सारे चुनौतियों के बावजूद उसने अच्छा किया है। मुझे अपनी बेटी पर गर्व है। वहीं, अरविंद केजरीवाल पुलकित केजरीवाल ने 12वीं कक्षा में 96.4% अंक हासिल किया था।
यूं देखें अपना परिणाम
-cbseresults.nic.in या cbse.nic.in पर जाएं। - Secondary School Examination (Class-X) 2019 के लिंक पर क्लिक करें। -रिजल्ट पेज खुलने पर अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर और एडमिट कार्ड डालें। -सबमिट करने पर आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
CBSE ने गुरुवार को 12वीं के नतीजे घोषित किए जिसमें लड़कियों ने बाजी मारी है। 79.40 प्रतिशत लड़कों की तुलना में 88.70 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण हुई। कुल रिजल्ट 83.4 फीसदी रहा।