सीबीआई ने अवैध खनन मामले में आंध्रप्रदेश, तेलंगाना में 25 स्थानों पर तलाशी ली

By भाषा | Updated: November 19, 2020 20:52 IST2020-11-19T20:52:31+5:302020-11-19T20:52:31+5:30

CBI searches 25 places in Andhra Pradesh, Telangana in illegal mining case | सीबीआई ने अवैध खनन मामले में आंध्रप्रदेश, तेलंगाना में 25 स्थानों पर तलाशी ली

सीबीआई ने अवैध खनन मामले में आंध्रप्रदेश, तेलंगाना में 25 स्थानों पर तलाशी ली

नयी दिल्ली, 19 नवंबर सीबीआई ने अवैध खनन मामले में बृहस्पतिवार को गुराजला सीट से तेदेपा के पूर्व विधायक के परिसरों समेत आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के 25 स्थानों पर तलाशी ली। अधिकारियों ने इस बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि सीबीआई द्वारा 26 अगस्त को दर्ज मामले की जांच के सिलसिले में गुंटुर, आंध्रप्रदेश और हैदराबाद, तेलंगाना में तेदेपा के पूर्व विधायक यारापतिनेनी श्रीनिवास राव समेत कुछ लोगों के परिसरों समेत 25 स्थानों की तलाशी ली गयी।

सीबीआई के प्रवक्ता आर के गौड़ ने कहा, ‘‘तलाशी के दौरान कई दस्तावेज, मोबाइल फोन और नकदी बरामद की गयी।’’

केंद्रीय जांच ब्यूरो ने तेलगु देशम पार्टी (तेदेपा) के कार्यकाल में चूना पत्थर के अवैध खनन के 17 से ज्यादा मामले की जांच आंध्रप्रदेश पुलिस की सीबी-सीआईडी से अपने हाथ लिया था। मामले में 17 आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।

मामले की जांच की जिम्मेदारी अपने हाथ में लेने के बाद सीबीआई ने प्राकृतिक संसाधन को हुए नुकसान का आकलन के लिए उपग्रह की तस्वीरों का इस्तेमाल किया।

गौड़ ने कहा, ‘‘आरोप हैं कि आरोपियों ने अवैध तरीके से गुंटुर जिले के दाचेपल्ली मंडल के केसनुपल्ली और नादीकुदी गांवों, पिदुगुरल्ला मंडल के कोणनकी गांव में वर्षों तक खनन किया।’’

उन्होंने कहा कि अवैध खान से सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ।

प्रवक्ता ने कहा , ‘‘यह भी आरोप हैं कि 2014 से 2018 के दौरान आरोपियों ने लाखों टन अवैध खनन किया जिससे करोड़ों रुपये के प्राकृतिक संसाधन का नुकसान हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI searches 25 places in Andhra Pradesh, Telangana in illegal mining case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे