पुणे, 6 जूनः केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के प्रिंसिपल और चार अन्य फैकल्टी सदस्यों के साथ ही अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ नवोदित सैन्य अधिकारियों के प्रतिष्ठित संस्थान में शिक्षण कर्मियों के चयन एवं नियुक्ति में कथित अनियमितताओं के लिए मामला दर्ज किया है।
अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने प्रिंसिपल ओम प्रकाश शुक्ला, राजनीति विज्ञान के एक प्रोफेसर, विभागाध्यक्ष और रासायन विज्ञान के एक असिस्टेंट प्रोफेसर तथा गणित विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ कथित आपराधिक षड्यंत्र , धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार निरोधक कानून के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी व्यक्तियों के आधिकारिक और आवासीय परिसरों पर आज छापेमारी जारी है। शुक्ला को 2011 में खडगवासला , पुणे स्थित सशस्त्र बलों के प्रशिक्षण केंद्र का प्रिंसिपल नियुक्त किया गया था।