शारदा चिटफंड मामले में कोलकाता पुलिस के पूर्व कमिश्नर राजीव कुमार के घर सीबीआई ने दस्तक दिया और उन्हें कल कोलकाता ऑफिस में हाजिर होने को कहा है.
राजीव कुमार के ऊपर इस घोटाले के सबूत मिटाने के आरोप हैं.
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को देश छोड़ने से रोकने के लिए उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था. एजेंसी ने शारदा घोटाले के सिलसिले में कुमार से हिरासत में पूछताछ की अनुमति मांगी है.
अधिकारियों ने रविवार को बताया कि सीबीआई ने कुमार को देश छोड़ने से रोकने के लिए और उनके किसी भी संभावित कदम के बारे में एजेंसी को सूचित करने के लिए इस सप्ताह सभी हवाईअड्डों और आव्रजन अधिकारियों को सतर्क किया है.
एजेंसी 2500 करोड़ रुपये के शारदा पोंजी घोटाले में 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी कुमार से हिरासत में पूछताछ करना चाहती है. वह इस मामले की जांच सीबीआई के संभालने से पहले पश्चिम बंगाल पुलिस के विशेष जांच दल की अगुवाई कर रहे थे.