JDU विधायक रमेश कुशवाहा के भाई के घर सीबीआई का छापा, आपत्तिजनक कागजात जब्त

By एस पी सिन्हा | Published: August 29, 2019 07:58 PM2019-08-29T19:58:52+5:302019-08-29T19:58:52+5:30

बिहार की नीतीश कुमार सरकार में विधायक रमेश कुशवाहा के भाई वीरेन्द्र कुशवाहा के घर पर सीबीआई की छापेमारी से सनसनी मची है।

CBI raids JDU MLA Ramesh Kushwaha brother, objectionable papers seized | JDU विधायक रमेश कुशवाहा के भाई के घर सीबीआई का छापा, आपत्तिजनक कागजात जब्त

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

बिहार में सत्तारूढ़ दल जदयू के विधायक रमेश कुशवाहा के भाई वीरेन्द्र कुशवाहा के यहां सीबीआई की टीम ने छापेमारी की है. यह छापेमारी सीवान जिले के मैरवा प्रखंड स्थित घर पर गुरुवार (29 अगस्त) सुबह हुई है. मामला आय से अधिक संपत्ति का है. सीबीआइ की टीम के साथ लोकल मैरवा पुलिस भी छापेमारी में मौजूद रही. एसपी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि छापेमारी की गई और जांच प्रभावित होने को लेकर सभी अधिकारियों को मोबाइल स्विच ऑफ रखने का निर्देश दिया गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीबीआई के अधिकारियों ने लगभग 5 घंटे तक छापेमारी की. इस दौरान सीबीआई की टीम ने कई अहम कागजात सहित मोबाइल को भी जब्त किया है.

बताया जा रहा है कि ये रेड पटना में पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर द्वारा रिश्वत लेनदेन के मामले में की गई है. आज सुबह सीबीआई के अधिकारियों ने एक साथ विधायक रमेश सिंह कुशवाहा के भाई वीरेंद्र कुशवाहा के आवास, ऑफिस तथा आदर्श कंस्ट्रक्शन में छापेमारी की.

अधिकारियों ने आदर्श कंस्ट्रक्शन में लगभग 8 घण्टे तक छापेमारी की जिसमें कई कागजात मिले, जबकि मैरवा के मेन रोड स्थित वीरेंद्र कुशवाहा के ऑफिस तथा आवास से भी सीबीआई की टीम ने कई अहम कागजात को जब्त किया.

छापेमारी के दौरान विधायक के भाई के मोबाइल को भी टीम ने सीज कर लिया है. सीबीआई टीम में आए इंस्पेक्टर कुमार अभिनव तथा अमित कुमार ने बताया कि पटना के इंजीनियर के खिलाफ केस 9 फरवरी 2019 को दर्ज किया गया था और इसी से जुड़े मामले में छापेमारी की गई है. सीबीआई की इस छापेमारी के दौरान काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा. छापेमारी के दौरान जब्त कागजातों और मोबाइल को सीबीआई की टीम अपने साथ ले गई.

सीबीआई इंस्पेक्टर कुमार अभिनव ने बताया कि पटना में पिछले दिनों एक एक्जिक्यूटिव इंजीनियर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था और उससे पूछताछ में कई बातें सामने आई थीं. उससे मिली जानकारी में कुछ और लोगों का नाम भी आया था. इसी के आधार पर वीरेंद्र कुशवाहा से पूछताछ की गई है. इसके साथ ही उनकी कंस्ट्रक्शन कंपनी, आदर्श कंस्ट्रक्शन कंपनी के कुछ कागजात भी जब्त किए गए हैं.

वहीं, छापेमारी के बारे में पूछे जाने पर जदयू नेता रमेश कुशवाहा ने बताया कि मैं स्वयं पटना में हूं, क्या मामला है, क्यों छापेमारी हुई है? इन सबके बारे में छापेमारी करने वाली टीम ही जानकारी देगी. मुझे भी घर से कॉल आया था और बताया गया था. बताया जाता है कि जदयू नेता के भाई का जिले के करछुई-तितरा में रोड में कंस्ट्रक्शन की कंपनी है. इसी के कागजात व काम से जुड़े मामलों को लेकर छापेमारी चल रही है.

Web Title: CBI raids JDU MLA Ramesh Kushwaha brother, objectionable papers seized

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे