डिप्टी सीएम सिसोदिया एवं अन्य अफसरों पर CBI छापे के बाद दिल्ली सरकार ने किया 12 IAS अफसरों का तबादला

By अनिल शर्मा | Published: August 20, 2022 09:33 AM2022-08-20T09:33:43+5:302022-08-20T12:12:43+5:30

छापेमारी को लेकर मनीष सिसोदिया ने कहा कि सब जानते हैं कि ऊपर से सीबीआई को कंट्रोल करके दिल्ली के अच्छे कामों को रोकने की कोशिश की जा रही है। हम लोग कट्टर ईमानदार लोग हैं। हम पिछले 7-8 साल से ईमानदारी से काम करते आ रहे हैं और ईमानदारी की राजनीति करते आए हैं।

CBI raid manish sisodia delhi govt transferred 12 IAS officers investigating agency took possession mobile laptop | डिप्टी सीएम सिसोदिया एवं अन्य अफसरों पर CBI छापे के बाद दिल्ली सरकार ने किया 12 IAS अफसरों का तबादला

डिप्टी सीएम सिसोदिया एवं अन्य अफसरों पर CBI छापे के बाद दिल्ली सरकार ने किया 12 IAS अफसरों का तबादला

Highlightsउपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर शुक्रवार सीबीआई ने 14 घंटे तक छापेमारी की। सीबीआई की छापेमारी के कुछ घंटों बाद ही शुक्रवार को दर्जनभर आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया।  सीबीआई का जितना केंद्र दुरुपयोग करना चाहे करे हमलोगों को कुछ बिगाड़ नहीं सकतेः सिसोदिया

नयी दिल्लीः दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं के संबंध में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर शुक्रवार सीबीआई ने 14 घंटे तक छापेमारी की। सीबीआई की छापेमारी के कुछ घंटों बाद ही शुक्रवार को दर्जनभर आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया।  दिल्ली सरकार के सेवा विभाग की ओर से जारी स्थानांतरण आदेश के अनुसार, जिनका स्थानांतरण किया गया है उनमें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विशेष सचिव उदित प्रकाश राय भी शामिल हैं जो 2007 बैच के एजीएमयूटी काडर के आईएएस अधिकारी हैं। 

 दिल्ली के उपराज्यपाल ने भ्रष्टाचार के दो मामलों में एक कार्यकारी अभियंता को गलत तरीके से लाभ पहुंचाने के लिए 50 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में राय के विरुद्ध कार्रवाई की संस्तुति की थी। आदेश के मुताबिक, राय को प्रशासनिक सुधार विभाग में विशेष सचिव के तौर पर स्थानांतरित किया गया है। 

उधर, सीबीआई की छापेमारी के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा कि कई घंटों की तलाशी के बाद एजेंसी ने उनका कंप्यूटर और मोबाइल फोन जब्त कर लिया तथा उसने कुछ फाइल भी अपने कब्जे में ले लीं। सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया के आवास और 30 अन्य स्थानों पर शुक्रवार को छापे मारे। जांच एजेंसी ने दावा किया है कि सिसोदिया के निकट सहयोगी की कंपनी को कथित रूप से एक करोड़ रुपये का भुगतान किया गया।

सिसोदिया ने कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है और वह सीबीआई की जांच तथा उसकी छापेमारी से भयभीत नहीं हैं। कई घंटे तक चली छापेमारी की कार्रवाई के बाद सिसोदिया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सुबह सीबीआई की टीम पहुंची और पूरे घर की तलाशी ली। मेरे परिवार और मैंने उन्हें पूरा सहयोग दिया। उन्होंने मेरा कंप्यूटर और मोबाइल फोन जब्त कर लिया। वे कुछ फाइल भी ले गए।’’ 

बकौल सिसोदिया- ''हम जानते हैं कि सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है। सीबीआई को ऊपर से कंट्रोल किया जा रहा है। सब जानते हैं कि ऊपर से सीबीआई को कंट्रोल करके दिल्ली के अच्छे कामों को रोकने की कोशिश की जा रही है। हम लोग कट्टर ईमानदार लोग हैं। हम पिछले 7-8 साल से ईमानदारी से काम करते आ रहे हैं और ईमानदारी की राजनीति करते आए हैं।'' 

लाखों लोगों की दुआएं हमारे साथ हैं: सिसोदिया

मनीष सिसोदिया ने कहा कि लाखों लोगों की दुआएं हमारे साथ हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा- हमने बहुत ईमानदारी से काम करते हुए दिल्ली में स्कूल बनवाए। और लाखों बच्चों का भविष्य संवारा है। हमने ईमानदारी से अस्पताल बनवाए हैं। लाखों लोगों को इलाज मिला है। उन लाखों लोगों की दुआएं हैं। उन लाखों बच्चों और उनके माता-पिता की दुआएं हैं। सीबीआई का जितना केंद्र दुरुपयोग करना चाहे करे हमलोगों को कुछ बिगाड़ नहीं सकते। 

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: CBI raid manish sisodia delhi govt transferred 12 IAS officers investigating agency took possession mobile laptop

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे