सीबीआई ने अपने कई अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार, पद के दुरुपयोग के मामले दर्ज किए

By भाषा | Published: January 14, 2021 01:54 PM2021-01-14T13:54:50+5:302021-01-14T13:54:50+5:30

CBI has registered cases of corruption, misuse of post against many of its officers | सीबीआई ने अपने कई अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार, पद के दुरुपयोग के मामले दर्ज किए

सीबीआई ने अपने कई अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार, पद के दुरुपयोग के मामले दर्ज किए

नयी दिल्ली, 14 जनवरी सीबीआई ने बैंक के साथ धोखाधड़ी करने की आरोपी कंपनियों की मदद करने के संबंध अपने कई अधिकारियों के खिलाफ आधिकारिक पद के कथित दुरुपयोग एवं भ्रष्टाचार के मामले दर्ज किए और बृहस्पतिवार सुबह एक तलाश अभियान चलाया।

अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) उसे शर्मिंदा करने वाले इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है, जिसमें उसके अपने ही अधिकारी बैंको से धोखाधड़ी करने की आरोपी उन कंपनियों से कथित रूप से रिश्वत लेने को लेकर जांच के दायरे में हैं, जिनके खिलाफ एजेंसी जांच कर रही है।

उन्होंने बताया कि कम से कम पांच स्थानों पर तलाश अभियान चलाया जा रहा है।

अधिकारियों के अनुसार, ऐसा बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ अधिकारी आरोपी कंपनियों से कथित रूप से नियमित भुगतान ले रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI has registered cases of corruption, misuse of post against many of its officers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे