सीबीआई ने रिश्वत मांगने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया

By भाषा | Published: April 8, 2021 03:05 PM2021-04-08T15:05:19+5:302021-04-08T15:05:19+5:30

CBI arrested two people for demanding bribe | सीबीआई ने रिश्वत मांगने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया

सीबीआई ने रिश्वत मांगने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया

नयी दिल्ली, आठ अप्रैल सीबीआई ने पंजाब के जीकरपुर में डीएसपी कार्यालय में दर्ज एक मामले के निपटारे के लिये फंतासी खेल कंपनी से 50 लाख रुपये मांगने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सीबीआई ने शिकायतकर्ता से किस्त के तौर पर कथित रूप से 10 लाख रुपये लेते समय आरोपी अनिल मोर को हिरासत में लिया। शिकायतकर्ता के खिलाफ जीकरपुर के डीएसपी कार्यालय में मामला दर्ज है।

मोर ने रिश्वत की रकम अपने साथ आए एक व्यक्ति दिलबाग सिंह को दी। सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने कहा कि आरोप है कि शिकायतकर्ता ने इससे पहले भी आरोपी को 12.5 लाख रुपये दिये थे।

जोशी ने कहा, ''जीकरपुर (पंजाब), जींद और कैथल (हरियाणा) में आरोपी के ठिकानों पर छापेमारी की गई। गिरफ्तार आरोपी को चंडीगढ़ में सीबीआई अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI arrested two people for demanding bribe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे