सीबीआई ने घूसखोरी के मामले में अपने डीएसपी, निरीक्षक को गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: January 20, 2021 17:06 IST2021-01-20T17:06:08+5:302021-01-20T17:06:08+5:30

CBI arrested its DSP, Inspector in bribery case | सीबीआई ने घूसखोरी के मामले में अपने डीएसपी, निरीक्षक को गिरफ्तार किया

सीबीआई ने घूसखोरी के मामले में अपने डीएसपी, निरीक्षक को गिरफ्तार किया

नयी दिल्ली, 20 जनवरी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 4300 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी की आरोपी कंपनियों की मदद के लिये कथित तौर पर एजेंसी के अंदर घूसखोरी के आरोप में अपने एक पुलिस उपाधीक्षक आर के ऋषि और निरीक्षक कपिल धनकड़ के साथ एक वकील को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि एजेंसी ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में ऋषि के मकान और रूड़की में उनकी पत्नी के मकान पर भी छापेमारी की है।

सीबीआई ने ऋषि, धनकड़ और अधिवक्ता मनोहर मलिक के खिलाफ कुछ अन्य लोगों के साथ मामला दर्ज किया था। इन लोगों पर कथित रूप से “बाहर के धनसंबंधी विचार के मद्देनजर कुछ मामलों में जांच की अक्षुण्ता से समझौता करने” के लिये मामला दर्ज किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI arrested its DSP, Inspector in bribery case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे