चन्नी के खिलाफ जातिसूचक टिप्पणी : पुलिस को कार्रवाई करने और 29 सितंबर तक रिपोर्ट देने का निर्देश

By भाषा | Updated: September 23, 2021 19:30 IST2021-09-23T19:30:13+5:302021-09-23T19:30:13+5:30

Caste remarks against Channi: Police directed to take action and report by September 29 | चन्नी के खिलाफ जातिसूचक टिप्पणी : पुलिस को कार्रवाई करने और 29 सितंबर तक रिपोर्ट देने का निर्देश

चन्नी के खिलाफ जातिसूचक टिप्पणी : पुलिस को कार्रवाई करने और 29 सितंबर तक रिपोर्ट देने का निर्देश

चंडीगढ़, 23 सितंबर पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ कथित जातिसूचक टिप्पणी के मामले में बृहस्पतिवार को स्वत: संज्ञान लेते हुए पुलिस को कार्रवाई करने और 29 सितंबर तक रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।

यहां जारी बयान में आयोग की अध्यक्ष तेजिंदर कौर ने कहा, ‘‘फेसबुक अकाउंट पर उपयोगकर्ता ने पंजाब के मुख्यमंत्री के खिलाफ अत्यधिक आपत्तिजनक और जातिसूचक टिप्पणी की है और यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।’’

उन्होंने कहा कि आयोग ने इन टिप्पणियों पर स्वत: संज्ञान लेते हुए जांच ब्यूरो के निदेशक को निर्देश दिया कि वह अनुसचित जाति /अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम-1989 की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करें।

कौर ने निदेशक को 29 सितंबर तक रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Caste remarks against Channi: Police directed to take action and report by September 29

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे