लाइव न्यूज़ :

Cash For Query: महुआ मोइत्रा के बचाव में उतरे तृणमूल महासचिव अभिषेक बनर्जी, बोले- "पुख्ता सबूत के बिना कैसे हो सकता है संसद से निष्कासन"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: November 9, 2023 14:52 IST

संसद में कथिततौर पर पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोपों का सामना कर रही महुआ मोइत्रा को तृणमूल महासचिव अभिषेक बनर्जी का साथ मिला है। अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि बिना पुख्ता सबूत के महुआ का संसद से निष्कासन कैसे किया जा सकता है।

Open in App
ठळक मुद्देकैश फॉर क्वेरी में फंसी महुआ मोइत्रा को मिला तृणमूल महासचिव अभिषेक बनर्जी का साथ जब एथिक्स कमेटी के पास कोई ठोस सबूत नहीं है तो भला वो कैसे निष्कासन की सिफारिश कर सकती हैअभिषेक बनर्जी ने कहा है कि महुआ मोइत्रा अपनी लड़ाई खुद लड़ने में सक्षम हैं

कोलकाता: संसद में कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के कथित इशारों पर और उपहारों के बदले अडानी समूह से संबंधित सवाल पूछने के आरोपों में फंसी सांसद महुआ मोइत्रा को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी का साथ मिला है। एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट लोकसभा अध्यक्ष को देने से पहले महुआ मोइत्रा के साथ एकजुटता दिखाते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि महुआ मोइत्रा अपनी लड़ाई खुद लड़ने में सक्षम हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अभिषेक बनर्जी ने कहा, "इस मसले में ध्यान देने की बात यह है कि कल एथिक्स कमेटी ने महुआ के निष्कासन की सिफारिश की। जब उनके पास कोई ठोस सबूत नहीं है तो ऐसे में सवाल उठता है कि भला आप निष्कासन की सिफारिश कैसे कर सकते हैं? मुझे लगता है कि महुआ मोइत्रा अपनी लड़ाई खुद लड़ने में सक्षम हैं। वे मुझे भी पिछले 4 वर्षों से विभिन्न मामलों में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं।”

लोकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा, ''एक महीने पहले जब नई संसद में 4 दिन का सत्र बुलाया गया था तो बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने संसद की गरिमा को खत्म करने की कोशिश की थी और बीजेपी के कई सांसद हैं, जिनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का मामला है लेकिन उनके खिलाफ कोई सुनवाई नहीं होती। हां अगर कोई अडानी के भ्रष्टाचार पर बात करे तो या सरकार से सीधे सवाल पूछे तो उन्हें सांसद पद से हटाया जा सकता है।''

तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ 'कैश-फॉर-क्वेरी' आरोपों की जांच कर रही लोकसभा आचार समिति की बैठक से पहले समिति के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने कहा कि एक रिपोर्ट का मसौदा तैयार किया गया है और चर्चा के बाद इसे लोकसभा अध्यक्ष को भेजा जाएगा।

समाचार वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक महुआ मोइत्रा के अलावा मसौदा रिपोर्ट में लोकसभा की प्रक्रिया और कामकाज के संचालन के नियमों के नियम 275 का उल्लंघन करने के लिए बसपा सांसद दानिश अली को भी चेतावनी दी गई है। नियम 275 संसदीय समितियों की कार्यवाही की गोपनीयता से संबंधित है।

वहीं जब एथिक्स कमेटी के प्रमुख विनोद सोनकर से महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता रद्द करने की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "समिति इस पर फैसला करेगी। सभी तथ्यों की जांच करने के बाद वह अपनी रिपोर्ट स्पीकर को भेजेगी।"

सूत्रों के मुताबिक एथिक्स कमेटी महुआ मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित करने की सिफारिश कर सकती है और समिति के सदस्य बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है।

इससे पहले आज महुआ मोइत्रा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर सदन के नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया और दावा किया कि नैतिकता पर लोकसभा समिति की मसौदा रिपोर्ट एक समाचार चैनल द्वारा देखी गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि चूंकि मीडिया हाउस का स्वामित्व अडानी समूह के पास है, इसलिए यह कॉर्पोरेट धोखाधड़ी और नियमों के उल्लंघन का मामला है।

टॅग्स :Abhishek BanerjeeMahua MoitraTrinamoolTrinamool CongressBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारतबिहार के बाद क्या झारखंड में भी बनेगी एनडीए सरकार, भाजपा-झामुमो के बीच खिचड़ी पकने की चर्चा से बढ़ा सियासी पारा

भारत अधिक खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल