ऑनलाइन लोन ऐप के जरिए होने वाली धोखाधड़ी के मामले ईडी की रडार पर

By भाषा | Updated: January 4, 2021 19:27 IST2021-01-04T19:27:09+5:302021-01-04T19:27:09+5:30

Cases of fraud through online loan app on ED's radar | ऑनलाइन लोन ऐप के जरिए होने वाली धोखाधड़ी के मामले ईडी की रडार पर

ऑनलाइन लोन ऐप के जरिए होने वाली धोखाधड़ी के मामले ईडी की रडार पर

नयी दिल्ली, चार जनवरी मोबाइल ऐप के जरिए तत्काल कर्ज मुहैया कराने के नाम पर कथित धोखाधड़ी से संबंधित मामले अब ईडी की रडार पर हैं। ऐसे कई मामले हाल ही में तेलंगाना और तमिलनाडु में सामने आए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 1100 करोड़ रुपये से अधिक के ऑनलाइन जुआ घोटाला मामले को लेकर धन-शोधन की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इन मामलों को भी जांच में शामिल कर लिया है।

तेलंगाना में अब तक ऐसे पांच मामले सामने आ चुके हैं, जहां कथित तौर पर इन कर्ज को लौटाने के लिए बुरी तरह परेशान किए जाने के दबाव के चलते एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर समेत पांच लोगों ने आत्महत्या कर ली।

आरोप है कि ऑनलाइन लोन ऐप का संचालन करने वाली कंपनियों ने आर्थिक तंगी का सामना कर रहे पीड़ितों को नियामक दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर ऊंची ब्याज दर पर ये कर्ज दिए थे।

इस तरह की कर्ज धोखाधड़ी के संबंध में तेलंगाना पुलिस अब तक कम से कम 50 मुकदमे दर्ज कर चुकी है और 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें चीन के तीन नागरिक भी शामिल हैं।

चेन्नई पुलिस ने भी कर्ज वसूली को लेकर प्रताड़ित किए जाने की शिकायतों के आरोप में दो चीनी नागरिकों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दो राज्यों की पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकियों की गहराई से पड़ताल को लेकर ईडी ने अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है।

ईडी पहले ही 1100 करोड़ रुपये के ऑनलाइन जुआ घोटाला की जांच में जुटी है, जिन्हें कथित तौर पर कुछ चीनी नागरिकों की सहायता से संचालित किया जा रहा था।

पिछले अगस्त में सामने आए ऑनलाइन जुए मामले को लेकर ईडी ने देशभर में छापेमारी की थी। इस तरह की ऑनलाइन जुए से संबंधित वेबसाइट का संचालन देश के बाहर से किया जा रहा था और इसमें कथित तौर पर चीनी नागरिक शामिल थे।

तेलंगाना में पुलिस ने कुछ कंपनियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक चीनी नागरिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।

वहीं, बाद में ईडी ने भी इन तीनों आरोपियों को धन-शोधन के आरोपों के तहत गिरफ्तार किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cases of fraud through online loan app on ED's radar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे