मतदाताओं को ‘डराने’ के आरोप में तृणमूल प्रत्याशी के खिलाफ मामला दर्ज: पुलिस

By भाषा | Updated: March 21, 2021 01:04 IST2021-03-21T01:04:19+5:302021-03-21T01:04:19+5:30

Case registered against Trinamool candidate for 'intimidating' voters: police | मतदाताओं को ‘डराने’ के आरोप में तृणमूल प्रत्याशी के खिलाफ मामला दर्ज: पुलिस

मतदाताओं को ‘डराने’ के आरोप में तृणमूल प्रत्याशी के खिलाफ मामला दर्ज: पुलिस

बर्द्धमान (पश्चिम बंगाल), 20 मार्च पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बर्द्धमान दक्षिण सीट से तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी खोकोन दास के खिलाफ मतदाताओं को कथित रूप से ‘डराने’ के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस ने बताया कि आरोप है कि दास ने मंगलवार को बर्द्धमान शहर के कंकालेश्वरी कालीबाड़ी इलाके में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जो भाजपा के पक्ष में मतदान करेंगे।

दास के बयान को लेकर मीडिया में आई खबरों पर संज्ञान लेते हुए बर्द्धमान दक्षिण सीट के सहायक पीठासीन अधिकारी दीपतरका बसु ने बर्द्धमान पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक पींटू साहा को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा।

रिपोर्ट के अधार पर बसु ने पुलिस को तृणमूल प्रत्याशी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज करने का निर्देश दिया।

पुलिस ने न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में भी रिपोर्ट दाखिल की है जिस पर मंगलवार को सुनवाई होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case registered against Trinamool candidate for 'intimidating' voters: police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे