मजदूर की मौत, इस्पात संयंत्र के प्रबंधन समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
By भाषा | Updated: August 13, 2021 13:45 IST2021-08-13T13:45:22+5:302021-08-13T13:45:22+5:30

मजदूर की मौत, इस्पात संयंत्र के प्रबंधन समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
रायगढ़, 13 अगस्त छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पुलिस ने एक निजी इस्पात संयंत्र में मजदूर की मौत के मामले में कारखाना प्रबंधन सहित छह लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
रायगढ़ जिले के पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि जिले के पतरापाली स्थित ‘जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड’ के श्रमिक तपन घोष (51) की मृत्यु के मामले में पुलिस ने कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, उप महाप्रबंधक अनुराग सक्सेना, प्रबंधक निशांत गुप्ता, ठेकेदार एसबी सुकुमारन और सुपरवाइजर वाई एम सत्यनारायण के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि श्रमिक तपन घोष जेएसपीएल पतरापाली में हेल्पर का काम करता था। तीन मई की दोपहर भारी लोहा अचानक तपन घोष के सिर पर गिरा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में 31 मई को उपचार के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब मामले की जांच की तब पाया कि कारखाना प्रबंधन और ठेका कंपनी ने कर्मचारी को बिना हेलमेट पहनाएं तथा सुरक्षा के उपाय किए बिना लापरवाही पूर्वक काम करवाया था। जिससे यह हादसा हुआ।
उन्होंने बताया कि कोतरारोड पुलिस थाने ने जेएसपीएल के तीन वरिष्ठ अधिकारियों समेत कुल छह लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 287, 304 ए, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।