एनआईटी श्रीनगर के छात्र पर केस दर्ज, धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 29, 2023 03:35 PM2023-11-29T15:35:44+5:302023-11-29T15:42:10+5:30

बुधवार को कहा कि एनआईटी (राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान) श्रीनगर के एक छात्र के खिलाफ पुलिस ने शिकायत दर्ज की है। उसके विरुद्ध संवेदनशील कंटेट सोशल मीडिया पर अपलोड करने का आरोप है, जिससे बताया जा रहा है कि धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं।

Case registered against NIT Srinagar student accused of hurting religious sentiments | एनआईटी श्रीनगर के छात्र पर केस दर्ज, धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप

फोटो क्रेडिट- एक्स

HighlightsNIT श्रीनगर के एक छात्र के खिलाफ स्थानीय पुलिस ने शिकायत दर्ज की हैछात्र के विरुद्ध संवेदनशील कंटेंट सोशल मीडिया पर अपलोड करने का आरोप हैश्रीनगर पुलिस के मुताबिक, इससे कंटेंट धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं,

श्रीनगर: स्थानीय पुलिस ने बुधवार को कहा कि एनआईटी (राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान) श्रीनगर के एक छात्र के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। उसके विरुद्ध संवेदनशील कंटेंट सोशल मीडिया पर अपलोड करने का आरोप है, जिससे बताया जा रहा है कि धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं।

एनआईटी प्राधिकरण ने बताया कि एक केस फाइल हुआ है, जिसकी एफआईआर नंबर 156/23 है, इसमें छात्र के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत धारा 295 ए, 153 ए और 153 के अनुसार मामला दर्ज हुआ है। आरोपी के खिलाफ यह केस नीजीन पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह खबर ग्रेटर कश्मीर के अनुसार है। 

कॉलेज के प्रवक्ता ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग केस से जुड़ीं अफवाहों और गलत जानकारी से बचें। उन्होंने असामाजिक तत्वों द्वारा शुरू किए गए झूठे प्रचार का शिकार न होने के महत्व पर जोर दिया और चेतावनी दी कि उत्तेजक कृत्यों या उकसावे में शामिल पाए जाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कॉलेज की ओर से यह स्पष्टीकरण तब आया है जब एनआईटी श्रीनगर कॉलेज में घटित हुए वाक्ये बाद चारों तरफ तनाव पैदा हो गया है। मंगलवार को संस्थान में पढ़ रहे छात्रों ने कॉलेज के बाहर धरना प्रदर्शन भी किया। इसमें यह मांग की गई कि जो यहां का छात्र नहीं और जिसने ये वीडियो अपलोड किया है उसके खिलाफ कार्रवाई हो।

Web Title: Case registered against NIT Srinagar student accused of hurting religious sentiments

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :NIT Srinagar