कर्नाटक में ओवैसी की रैली में कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन को लेकर 300 से अधिक के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Updated: August 31, 2021 19:00 IST2021-08-31T19:00:32+5:302021-08-31T19:00:32+5:30

Case registered against more than 300 for violating Kovid protocol at Owaisi's rally in Karnataka | कर्नाटक में ओवैसी की रैली में कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन को लेकर 300 से अधिक के खिलाफ मामला दर्ज

कर्नाटक में ओवैसी की रैली में कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन को लेकर 300 से अधिक के खिलाफ मामला दर्ज

नगर निगम चुनाव लड़ने वाले दो उम्मीदवारों के समर्थन में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता असदुद्दीन ओवैसी की जनसभा में हिस्सा लेने वाले 300 से अधिक लोगों के खिलाफ कोविड ​​​​प्रोटोकॉल के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी। बेलगावी शहर की मार्केट पुलिस ने कोविड​​​​-19 के लिए नोडल अधिकारी श्रीपद कुलकर्णी की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं के अलावा कर्नाटक महामारी रोग अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।रैली कल दोपहर बेलगावी शहर के दरबार गली में आयोजित की गई थी।उत्तर कर्नाटक में महाराष्ट्र की सीमा से लगे जिला मुख्यालय नगर बेलगावी में 58 वार्डों के लिए नगर निगम का चुनाव होना है। मतदान 3 सितंबर को होगा और मतगणना 6 सितंबर को होगी।मुख्य मुकाबला कांग्रेस, भाजपा और महाराष्ट्र एकीकरण समिति-शिवसेना गठबंधन के बीच है। एआईएमआईएम, आम आदमी पार्टी (आप) और जनता दल (सेक्युलर) ने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं।भाजपा ने 56, कांग्रेस ने 49, आप ने 28, जद (एस) ने 12 और एआईएमआईएम ने छह उम्मीदवार उतारे हैं। कुल 519 उम्मीदवार मैदान में हैं।चूंकि एमईएस एक मान्यता प्राप्त पार्टी नहीं है, इसलिए इसके उम्मीदवार निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case registered against more than 300 for violating Kovid protocol at Owaisi's rally in Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे