ऑटिस्टिक बच्चे से मारपीट के बाद चिकित्सा केंद्र के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Updated: September 8, 2021 00:03 IST2021-09-08T00:03:57+5:302021-09-08T00:03:57+5:30

Case registered against medical center after beating autistic child | ऑटिस्टिक बच्चे से मारपीट के बाद चिकित्सा केंद्र के खिलाफ मामला दर्ज

ऑटिस्टिक बच्चे से मारपीट के बाद चिकित्सा केंद्र के खिलाफ मामला दर्ज

हैदराबाद, सात सितंबर ऑटिज्म थेरेपी सत्र के दौरान ढाई साल के बच्चे के साथ कथित तौर पर मारपीट के बाद यहां एक पुनर्वास केंद्र के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

लड़के की मां ने एक शिकायत में कहा कि वह अपने बेटे को दो सितंबर को दो घंटे के थेरेपी के लिए केंद्र ले गई थी। वह एएसडी (ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर) से पीड़ित है।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर कहा कि वह केंद्र के बाहर बैठी थी जबकि लड़का को अकेला अंदर ले जाया गया। इलाज खत्म करने के बाद और घर पहुंचने के बाद उसने देखा कि बच्चे की पीठ पर कुछ गंभीर खरोंच के निशान हैं।

पुलिस ने बताया कि शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case registered against medical center after beating autistic child

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे