खंडवा में ताजिये के जुलूस के दौरान आपत्तिजनक नारेबाजी करने पर 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Published: August 23, 2021 10:46 PM2021-08-23T22:46:58+5:302021-08-23T22:46:58+5:30

Case registered against 20 people for raising objectionable slogans during Tajiya procession in Khandwa | खंडवा में ताजिये के जुलूस के दौरान आपत्तिजनक नारेबाजी करने पर 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

खंडवा में ताजिये के जुलूस के दौरान आपत्तिजनक नारेबाजी करने पर 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

मध्यप्रदेश के खंडवा में पुलिस ने ताजिया जुलूस के दौरान एक धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाने के आरोप में लगभग 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) ललित गठरे ने सोमवार को पत्रकारों को बताया, ‘‘ 20 अगस्त को कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत मुहर्रम के ताजिया जुलूस के लिए भीड़ जमा हुई थी। जुलूस के दौरान कुछ लोगों ने एक धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाए। शिकायत के आधार पर कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।’’ नारे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ये हिंदू धर्म के बारे में थे। उन्होंने कहा कि वीडियो फुटेज के आधार पर कुछ लोगों की पहचान की गई है। पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ भादंवि की सम्बद्ध धाराओं में मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि 10-15 लोग इस कृत्य में शामिल थे और इनमें से पांच लोगों की पहचान की गई है। शेष लोगों की पहचान की जा रही है। क्या लोगों द्वारा पाकिस्तान के पक्ष में भी नारे लगाए गए, के सवाल पर सीएसपी ने कहा कि अभी तक ऐसा कोई तथ्य सामने नहीं आया है यदि बाद में ऐसे वीडियो प्राप्त होंगे तो आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि इससे पहले उज्जैन में मुहर्रम के एक कार्यक्रम के दौरान 19 अगस्त को कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के आरोप में अब तक दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें से चार लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाया गया है। एक अन्य मामले में सोमवार को खरगोन जिले के महेश्वर में कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन कर ताजिया जुलूस निकालने और अधिकारियों के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार के आरोप में 130 से अधिक लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case registered against 20 people for raising objectionable slogans during Tajiya procession in Khandwa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे