बालिका से दुष्कर्म, हत्या का मामला फास्ट ट्रैक अदालत में चलेगा : मंत्री

By भाषा | Updated: December 23, 2020 22:20 IST2020-12-23T22:20:43+5:302020-12-23T22:20:43+5:30

Case of rape, murder of girl child will go in fast track court: Minister | बालिका से दुष्कर्म, हत्या का मामला फास्ट ट्रैक अदालत में चलेगा : मंत्री

बालिका से दुष्कर्म, हत्या का मामला फास्ट ट्रैक अदालत में चलेगा : मंत्री

हरिद्वार, 23 दिसंबर उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने हरिद्वार में तीन दिन पूर्व दुष्कर्म और हत्या की शिकार हुई 11 वर्षीय बालिका के परिवार को आश्वासन दिया कि त्वरित न्याय के लिए इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक अदालत में की जाएगी।

प्रदेश के शहरी विकास मंत्री और हरिद्वार के स्थानीय विधायक कौशिक मंगलवार रात को पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और उन्हें यह आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

बाद में संवाददाताओं से बातचीत में कौशिक ने कहा कि बालिका को त्वरित न्याय दिलाने के लिए मुकदमा फास्ट ट्रैक अदालत में चलेगा।

मंत्री ने हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस को फरार आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

रविवार की शाम सामने आए इस मामले को लेकर शहर के व्यापारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित आम लोगों में बहुत गुस्सा है। लोगों ने कई जगह मोमबत्ती जलाकर और जुलूस निकाल कर पुलिस व सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

कृष्णराज एस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिये आठ पुलिस टीमें गठित की गई हैं।

घटना में एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि एक अन्य फरार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case of rape, murder of girl child will go in fast track court: Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे