लाइव न्यूज़ :

वायरल IIT बाबा के खिलाफ गांजा रखने का मामला दर्ज, बाबा ने बताया इसे प्रसाद

By रुस्तम राणा | Updated: March 3, 2025 16:36 IST

अभय सिंह भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे से स्नातक हैं, जो महाकुंभ में "आईआईटी बाबा" के नाम से मशहूर हुए और उन्होंने कहा कि वे सत्य की खोज में वहां गए थे, जो उन्हें अध्यात्म की ओर ले गया।

Open in App
ठळक मुद्देIIT बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह को जयपुर में गांजा रखने के बाद कुछ समय के लिए हिरासत में लिया गयाउनके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया हैअधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने उसे कुछ देर हिरासत में रखने के बाद रिहा कर दिया

नई दिल्ली: महाकुंभ मेले के दौरान सुर्खियों में आने के बाद आईआईटी बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह को जयपुर में गांजा रखने के बाद कुछ समय के लिए हिरासत में लिया गया। उनके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। अभय सिंह भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे से स्नातक हैं, जो महाकुंभ में "आईआईटी बाबा" के नाम से मशहूर हुए और उन्होंने कहा कि वे सत्य की खोज में वहां गए थे, जो उन्हें अध्यात्म की ओर ले गया।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने उसे कुछ देर हिरासत में रखने के बाद रिहा कर दिया क्योंकि उसके पास से बरामद गांजे की मात्रा स्वीकार्य सीमा के भीतर थी। नजरबंदी से रिहा होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सिंह ने कहा कि यह 'प्रसाद' था और उन्होंने पुष्टि की कि उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

आईआईटी बाबा ने पूछताछ के दौरान दावा किया कि वह एक अघोरी बाबा है और वह परंपरा के अनुसार गांजा का सेवन करता है। पुलिस को सूचना मिली थी कि अभय सिंह रिद्धि सिद्धि इलाके में एक होटल में रुका हुआ है और हंगामा कर रहा है, जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया। पुलिस मौके पर पहुंची और उसके पास से गांजा बरामद किया, हालांकि यह बहुत कम मात्रा में था।

कौन हैं 'आईआईटी बाबा' अभय सिंह? 

आईआईटी बाबा अभय सिंह आईआईटी-बॉम्बे के पूर्व छात्र और पूर्व एयरोस्पेस इंजीनियर हैं, जिनके शिक्षाविद से संन्यासी बनने तक के असाधारण परिवर्तन ने भव्य आध्यात्मिक समागम-महाकुंभ में आगंतुकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

आईआईटी बाबा ने कहा कि आध्यात्मिकता में उनका परिवर्तन ज्ञान और सत्य की गहरी खोज से उपजा है। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इंडिया टुडे टीवी से बात करते हुए अभय सिंह ने बताया कि उन्हें बचपन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा और उनके पारिवारिक रिश्ते भी तनावपूर्ण रहे। 

उन्होंने दावा किया कि उनके परिवार ने उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया। जब उन्होंने फोटोग्राफी करना शुरू किया, तो वे अक्सर उनका मजाक उड़ाते थे और उन्हें पागल कहते थे। इस व्यवहार के कारण उन्हें कभी-कभी बेहतर जीवन की तलाश में घर छोड़ने के बारे में सोचना पड़ता था। 

इंस्टाग्राम पर तीन लाख से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स के साथ, सिंह ने कुंभ में काफ़ी ध्यान आकर्षित किया, ख़ास तौर पर एक वायरल इंटरव्यू के बाद जिसमें उन्होंने एक सफल इंजीनियरिंग करियर से लेकर आध्यात्मिकता तक के उनके सफ़र पर प्रकाश डाला।

टॅग्स :FIRjaipur
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टराजस्थान में सरकारी परियोजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु EY अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों की जांच की मांग

भारतराजस्थान विधानसभा चुनाव 2028ः 45 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति, देखिए लिस्ट

क्राइम अलर्टसरकारी गाड़ी में अगवा, घंटों बंधक बनाया और तलाक न देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी?, आईएएस पति आशीष मोदी के खिलाफ IAS पत्नी भारती दीक्षित ने मामला दर्ज कराया

भारतअनियंत्रित ट्रक ने कई वाहनों को मारी टक्कर, 50 को रौंदा, 18 की मौत और 10 घायल, वीडियो

कारोबारराजस्थान पर्यटन की पहल, सातों संभागों में आयोजित होगा घूमर महोत्सव 

भारत अधिक खबरें

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी