भिवंडी में पुलिसकर्मी के साथ दुर्व्यवहार को लेकर दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Updated: January 29, 2021 16:49 IST2021-01-29T16:49:40+5:302021-01-29T16:49:40+5:30

Case filed against two persons for misbehaving with policeman in Bhiwandi | भिवंडी में पुलिसकर्मी के साथ दुर्व्यवहार को लेकर दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी में पुलिसकर्मी के साथ दुर्व्यवहार को लेकर दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज

ठाणे, 29 जनवरी महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी में एक यातायात कांस्टेबल के साथ कथित रूप से गाली-गलौज करने एवं उनके साथ दुर्व्यवहार करने को लेकर पुलिस ने दो व्यक्तियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।

पुलिस उपायुक्त (यातायात) बालासाहब पाटिल ने बताया कि कोंगांव थाने में सुनील उर्फ मोहम्मद (35) और सोफिया अशरफ शेख (42) के विरूद्ध भादसं की धारा 353 (जनसेवक पर हमला) एवं संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार यातायात कांस्टेबल कल्याण-भिवंडी सड़क पर अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे। उसी बीच आरोपी की कार सामने से तेज रफ्तार से आयी।

अधिकारी के मुताबिक कांस्टेबल का हाथ कार के शीशे से लग गया एवं शीशा टूटकर गिर गया। इस पर कांस्टेबल लापरवाही से गाड़ी चलाने को लेकर कार में सवार लोगों के पास गये।

पाटिल ने बताया कि जब कांस्टेबल ने कार का फोटो खींचा एवं आरोपियों से कार सड़क के एक तरफ ले जाने को कहा, तब महिला ने उन्हें गालियां दीं एवं उनके साथ दुर्व्यवहार किया।

अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता को चोट लगी है लेकन अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case filed against two persons for misbehaving with policeman in Bhiwandi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे