पवार के बारे में सोशल मीडिया पर ‘‘अपमानजनक टिप्पणी’’ करने के मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
By भाषा | Updated: March 24, 2021 00:10 IST2021-03-24T00:10:06+5:302021-03-24T00:10:06+5:30

पवार के बारे में सोशल मीडिया पर ‘‘अपमानजनक टिप्पणी’’ करने के मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
पुणे, 23 मार्च राकांपा प्रमुख शरद पवार के बारे में सोशल मीडिया पर कथित रूप से ‘‘अपमानजनक टिप्पणियां’’ करने के मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुणे ग्रामीण पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि एक राकांपा कार्यकर्ता की शिकायत पर इस संबंध में दो लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 505 (2) (समुदायों के बीच दुश्मनी, नफरत पैदा करना या बढ़ावा देना) के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।