पलामू अभयारण्य में बाघ द्वारा मारे गए भैंसे का शव मिला

By भाषा | Updated: November 11, 2021 23:15 IST2021-11-11T23:15:46+5:302021-11-11T23:15:46+5:30

Carcass of buffalo killed by tiger found in Palamu sanctuary | पलामू अभयारण्य में बाघ द्वारा मारे गए भैंसे का शव मिला

पलामू अभयारण्य में बाघ द्वारा मारे गए भैंसे का शव मिला

मेदिनीनगर (झारखंड), 11 नवम्बर पलामू बाघ अभयारण्य (पीटीआर) में बाघ द्वारा मारे गए एक जंगली भैंसे का शव मिला है।

पलामू बाघ अभयारण्य के निदेशक कुमार आशुतोष ने बृहस्पतिवार शाम ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि वन अधिकारियों ने बाघ के शिकार भैंसे की तस्वीरें ली हैं। उन्होंने बताया कि यह शिकार उसी बाघ ने किया है, जिसे गत सोमवार की शाम बारेसाढ़ जंगल में सड़क पार करते देखा था ।

आशुतोष ने बताया कि बाघ द्वारा मारे गये भैंसे के शरीर पर बाघ के पंजे एवं जबड़े के निशान मिले हैं।

उन्होंने बताया कि फिलहाल जंगली भैंसे के शव को वहीं छोड़ दिया गया है, ताकि बाघ जब अपने शिकार को खाने के लिए पुनः वहां आए, तो उसकी तस्वीर को कैमरे में कैद किया जा सके। अभयारण्य के एक विशेष दल को इसकी निगरानी के लिए तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि बाघ द्वारा जंगली जानवरों का शिकार करने के साक्ष्य अहम हैं, जिनसे पुष्टि होती है कि पीटीआर में बाघ मौजूद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Carcass of buffalo killed by tiger found in Palamu sanctuary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे