मैनहट्टन में प्रदर्शनकारियों के बीच घुसी कार, चालक गिरफ्तार

By भाषा | Published: December 13, 2020 10:09 AM2020-12-13T10:09:13+5:302020-12-13T10:09:13+5:30

Car entered between protesters in Manhattan, driver arrested | मैनहट्टन में प्रदर्शनकारियों के बीच घुसी कार, चालक गिरफ्तार

मैनहट्टन में प्रदर्शनकारियों के बीच घुसी कार, चालक गिरफ्तार

न्यूयॉर्क (अमेरिका), 13 दिसंबर (एपी) न्यूयॉर्क सिटी में प्रदर्शनकारियों की भीड़ में एक कार जा घुसी, जिससे छह प्रदर्शनकारी घायल हो गए।

घटना के बाद कार की चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि कैथलीन कासिल्लो (52) को अदालत में पेश होने का नोटिस दिया गया, इसके बाद उसे रिहा कर दिया गया।

घटनास्थल के पास से गुजर रहे एक व्यक्ति ने वीडियो बनाया है, जिसमें दिख रहा है कि मैनहट्टन में शाम करीब चार बजे एक काली बीएमडब्ल्यू सिडान प्रदर्शनकारियों की भीड़ में जा घुसी।

वीडियो बनाने वाले टॉम एला ने कहा कि उसने इंजन की आवाज सुनी और कार की गति बढ़ते देखी।

उन्होंने कहा कि कार का लोगों को टक्कर मारते देखना बहुत भयावह था।

प्रदर्शनकारी साफिया विकरमैन ने कहा कि लोग और एक साइकिल हवा में उछल गई।

अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी जान को कोई खतरा नहीं है।

पुलिस ने बताया कि एक अन्य प्रदर्शनकारी महिला मैनहट्टन निवासी निकोल बेसुदेन (32) को घटनास्थल पर एंबुलैंस कर्मियों के काम में हस्तक्षेप करने के लिए गिरफ्तार किया। उसे भी अदालत में पेश होने का नोटिस दिए जाने के बाद रिहा कर दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Car entered between protesters in Manhattan, driver arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे