सीएपीएफ को कोई चिंता के बगैर देश की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए: शाह

By भाषा | Updated: November 2, 2021 23:49 IST2021-11-02T23:49:32+5:302021-11-02T23:49:32+5:30

CAPF should take care of country's security without any worry: Shah | सीएपीएफ को कोई चिंता के बगैर देश की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए: शाह

सीएपीएफ को कोई चिंता के बगैर देश की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए: शाह

नयी दिल्ली, दो नवंबर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) को बिना किसी चिंता के देश की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए और (नरेंद्र) मोदी सरकार उनके परिवार की देखभाल करेगी।

शाह ने यहां एक कार्यक्रम में ‘आयुष्मान सीएपीएफ’ स्वास्थ्य कार्ड जारी किया और पहला कार्ड राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) कमांडो को सौंपा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा ही सुरक्षा बलों के हितों को सर्वोच्च महत्व दिया है और उनके कल्याण के लिए कई कदम उठाए हैं।

शाह ने कहा, ‘‘सीएपीएफ को कोई चिंता के बगैर देश की सुरक्षा करनी चाहिए और मोदी सरकार उनके परिवार का ध्यान रखेगी।’’

गृह मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि धनवंतरी पूजा के पावन अवसर पर सीएपीएफ को स्वास्थ्य कार्ड का वितरण शुरू किया गया है। करीब 35 लाख कार्ड का वितरण दिसंबर 2021 तक पूरा किया जाएगा।

शाह ने आयुष्मान सीएपीएफ स्वास्थ्य कार्ड एनएसजी कर्मियों को वितरित करने के लिए एनएसजी महानिदेशक एम ए गणपति को भी सौंपा।

यह योजना गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की संयुक्त पहल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CAPF should take care of country's security without any worry: Shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे