असम के लुमडिंग जंगल में वन्य भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए चलाया गया अभियान

By भाषा | Updated: November 8, 2021 19:27 IST2021-11-08T19:27:48+5:302021-11-08T19:27:48+5:30

Campaign launched to remove encroachment from forest land in Lumding forest of Assam | असम के लुमडिंग जंगल में वन्य भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए चलाया गया अभियान

असम के लुमडिंग जंगल में वन्य भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए चलाया गया अभियान

होजाई, आठ नवंबर असम सरकार ने गुवाहाटी उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में होजाई जिले के लुमडिंग संरक्षित वन में अवैध रूप से बसे लोगों को हटाने के लिए सोमवार को दो दिवसीय अतिक्रमण रोधी अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह दरांग जिले के गोरुखुटी इलाके में अतिक्रमण रोधी अभियान चलाए जाने दो दिन बाद हुआ है, जिसमें दो लोग मारे गए थे और 20 से अधिक घायल हो गए थे।

होजाई के उपायुक्त अनुपम चौधरी ने बताया कि बेदखली अभियान सोमवार को शांतिपूर्ण रहा, जहां से पिछले कुछ दिनों में ज्यादातर लोग हट गए हैं, जिन्हें जिला प्रशासन ने जंगल को अतिक्रमण से मुक्त करने के उच्च न्यायालय के आदेश के बारे में काउंसलिंग दी।

अभियान के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सीआरपीएफ की चार और असम पुलिस की तीन बटालियन सहित सात अतिरिक्त कंपनियों की तैनाती के साथ सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

एक अधिकारी ने बताया कि हाथियों का प्रमुख निवास स्थान, यह जंगल 22,403 हेक्टेयर भूमि में फैला हुआ है, जिसमें से 500 हेक्टेयर पर अतिक्रमण है।

चौधरी ने बताया कि पहले चरण में, अभियान जंगल के कमरपाणी और बेतनाला में अभियान चलाया गया था।

जिला प्रशासन ने वन विभाग के हाथियों को और जमीन खाली कराने के लिए उत्खनकों को लगाया है।

यहां अवैध रूप से बसने वाले अल्पसंख्यक और आदिवासी समुदायों की मिश्रित आबादी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Campaign launched to remove encroachment from forest land in Lumding forest of Assam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे