कलकत्ता हाईकोर्ट ने हनुमान जयंती पर कोलकाता में 'हनुमान चालीसा पाठ' आयोजित करने की नहीं दी अनुमति
By रुस्तम राणा | Updated: April 11, 2025 17:32 IST2025-04-11T17:27:54+5:302025-04-11T17:32:32+5:30
यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब कुछ दिन पहले ही कोलकाता पुलिस ने आयोजकों से ‘सार्वजनिक असुविधा’ का हवाला देते हुए कार्यक्रम को किसी अन्य स्थान पर आयोजित करने के लिए कहा था।

कलकत्ता हाईकोर्ट ने हनुमान जयंती पर कोलकाता में 'हनुमान चालीसा पाठ' आयोजित करने की नहीं दी अनुमति
कोलकाता: कलकत्ता हाईकोर्ट ने शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर कोलकाता के रेड रोड पर ‘हनुमान चालीसा पाठ’ आयोजित करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब कुछ दिन पहले ही कोलकाता पुलिस ने आयोजकों से ‘सार्वजनिक असुविधा’ का हवाला देते हुए कार्यक्रम को किसी अन्य स्थान पर आयोजित करने के लिए कहा था।
Calcutta High Court did not allow Hanuman Jayanti procession on Indira Gandhi Sarani, formerly Red Road, in Kolkata. On Tuesday, Hindu Seva Dal had approached the Calcutta High Court for permission to take out a procession on Red Road on Hanuman Jayanti. But a single bench of… pic.twitter.com/7SPMmRP5vG
— ANI (@ANI) April 11, 2025
आयोजकों ने इस बात पर प्रकाश डाला था कि ईद के अवसर पर रेड रोड पर मुसलमानों को कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति दी गई थी। ‘हनुमान चालीसा पाठ’ की योजना 3000 हिंदू भक्तों की भागीदारी की निगरानी के लिए बनाई गई थी। आयोजकों की याचिका को पश्चिम बंगाल सरकार ने अदालत में चुनौती दी थी।