CAA Protest: मुजफ्फरनगर में मौलाना असद के परिवार से मिलीं प्रियंका गांधी, कहा- अभी भी पुलिस हिरासत में हैं बेकसूर

By स्वाति सिंह | Updated: January 4, 2020 13:23 IST2020-01-04T13:10:16+5:302020-01-04T13:23:05+5:30

प्रियंका ने पहले एक स्थानीय मदरसे के मौलाना से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने कुछ अन्य पर प्रभावित लोगों से मिलते हुए रुकैया परवीन नामक उस युवती से मुलाकात की जिसकी जल्द ही शादी तय है।

CAA Protest: Priyanka Gandhi met people affected by police action in UP Says, where there will be injustice, we will stand there | CAA Protest: मुजफ्फरनगर में मौलाना असद के परिवार से मिलीं प्रियंका गांधी, कहा- अभी भी पुलिस हिरासत में हैं बेकसूर

प्रियंका ने इससे पहले बिजनौर में सीएए विरोधी प्रदर्शनों के दौरान मारे गए दो युवकों के परिवारों से मुलाकात की थी।

Highlights प्रियंका गांधी ने CAA के खिलाफ प्रदर्शन के बाद पुलिस कार्रवाई से प्रभावित लोगों से मुलाकात कीप्रियंका ने पहले एक स्थानीय मदरसे के मौलाना से मुलाकात की।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जाकर संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के बाद पुलिस कार्रवाई से प्रभावित लोगों से शनिवार को मुलाकात की और कहा कि जहां भी अन्याय होगा वहां कांग्रेस खड़ी होगी।

प्रियंका ने पहले एक स्थानीय मदरसे के मौलाना से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने कुछ अन्य पर प्रभावित लोगों से मिलते हुए रुकैया परवीन नामक उस युवती से मुलाकात की जिसकी जल्द ही शादी तय है। रुकैया के परिवार का आरोप है कि पुलिस उनके घर में घुसी और उसने तोड़फोड़ की एवं वह बहुत सारा समान ले गयी ।

प्रियंका ने इस लड़की का उल्लेख करते हुए कहा, ''उसकी शादी होने वाली थी। पुलिस ने इसके घर में घुसकर समान तोड़फोड़ दिया । लड़की के सिर पर चोट लगी है।'' उन्होंने कहा, ''जहां जहां अन्याय होगा वहां हम खड़े होंगे। हम हर संभव मदद करेंगे।'' कांग्रेस महासचिव ने कहा, ''मैंने हाल ही में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल को चिट्ठी लिखी जिसमें कई मामलों का विवरण है। हमने उन्हें बताया कि पुलिस ने किस तरह लोगों को बेवजह मारा-पीटा है। ''

उन्होंने कहा, ''अगर किसी ने कुछ गलत किया है तो पुलिस कार्रवाई करे। इसमें किसी को कोई दिक्कत नहीं है लेकिन पुलिस घरों में घुसकर मारपीट कर रही है। पुलिस का काम न्याय दिलाना है, लेकिन यहां तो उलटा हुआ है।'' सूत्रों का कहना है कि मुजफ्फरनगर के बाद प्रियंका मेरठ भी जा सकती हैं। उन्हें और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को पिछले दिनों मेरठ जाने से रोक दिया गया था।

प्रियंका ने इससे पहले बिजनौर में सीएए विरोधी प्रदर्शनों के दौरान मारे गए दो युवकों के परिवारों से मुलाकात की थी।

Web Title: CAA Protest: Priyanka Gandhi met people affected by police action in UP Says, where there will be injustice, we will stand there

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे