लाइव न्यूज़ :

CAA Protest: IIT कानपुर की जाँच समिति ने कहा- फ़ैज़ की नज्म गाने का वक़्त और जगह सही नहीं थे, की छात्रों-टीचरों की काउंसलिंग की सिफारिश

By गुणातीत ओझा | Updated: March 16, 2020 10:59 IST

आईआईटी कानपुर में सीएए के विरोध में छात्रों और शिक्षकों के खिलाफ बैठी जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट इंतजामिया को सौंप दी है। जांच समिति ने इंतजामिया को यह सलाह भी दी कि विरोध करने वाले पांच शिक्षकों और छह छात्रों की काउंसलिंग करानी चाहिए।

Open in App
ठळक मुद्देपिछले साल सीएए के विरोध में फैज़ अहमद फैज़ की नज्म गाने पर मचा था बवालकॉलेज को आरोपियों के खिलाफ बैठानी पड़ी थी जांच, जांच समिति ने इंतजामिया को सौंपी रिपोर्ट

पिछले साल आईआईटी कानपुर कैंपस में संशोधित  नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में छात्रों द्वारा फैज अहमद फैज की कविता की लाइनें गाना, समय और जगह के हिसाब से सही नहीं था। सीएए विरोधी छात्रों और शिक्षकों के खिलाफ बैठी जांच समिति ने इंतजामिया को दी अपनी रिपोर्ट में यह कहा है। जांच समिति ने इंतजामिया को यह सलाह भी दी कि विरोध करने वाले पांच शिक्षकों और छह छात्रों की काउंसलिंग करानी चाहिए।

जानें पूरा मामला

नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) के विरोध में IIT कानपुर के कुछ छात्रों और शिक्षकों ने बीते साल दिसंबर में ''इन सोलिडैरिटी विद जामिया'' के नाम से रैली निकाली थी। इसमें कवि और शायर फैज़ अहमद फ़ैज की एक कविता की लाइनें गुनगुनाई गई थीं.. ''जब अरज़-ए-खुदा के काबे से, सब बुत उठवाए जाएंगे, हम अहल-ए-सफा मरदूद-ए-हराम, मनसंद पे बिठाए जाएंगे, सब ताज उछाले जाएंगे, सब तख्त गिराए जाएंगे।'' इस पर काफी बवाल मचा था। फैकल्टी के ही लोगों ने आरोप लगाया था कि छात्रों और शिक्षकों का यह कदम धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। बवाल ज्यादा बढ़ने पर आईआईटी ने मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन किया था। उस पैनल ने अपनी जांच रिपोर्ट में लिखा है कि फैज की शायरी पढ़ना समय और जगह के लिहाज से सही नहीं था। जांच करने वाले पैनल ने यह भी कहा है कि मामले में आरोपी पांच शिक्षकों और छह छात्रों की काउंसलिंग होनी चाहिए।

17 दिसंबर, 2019 को कैम्पस में पढ़ी गई थी फैज़ की कविता

आईआईटी कानपुर के छात्रों द्वारा जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों के समर्थन में 17 दिसंबर को मशहूर शायर फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ की कविता 'हम देखेंगे' गाए जाने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था। इस प्रकरण में जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया था । आईआईटी कानपुर के उपनिदेशक मनिंद्र अग्रवाल ने तब कहा था कि आईआईटी के लगभग 300 छात्रों ने परिसर के भीतर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया था क्योंकि उन्हें धारा 144 लागू होने के चलते बाहर जाने की इजाजत नहीं थी। प्रदर्शन के दौरान कुछ छात्रों और शिक्षकों ने फ़ैज़ की कविता 'हम देखेंगे' गाई जिसके खिलाफ वासी कांत मिश्रा और 16 अन्य लोगों ने आईआईटी निदेशक के पास लिखित शिकायत दी थी। उनका कहना था कि वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कविता में कुछ दिक्कत वाले शब्द हैं जो हिंदुओं की भावनाओं को प्रभावित कर सकते हैं।

जानें आरोपियों ने अपने पक्ष में क्या कहा

मनिंद्र अग्रवाल ने द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि मामले में गठित जांच समिति ने पिछले सप्ताह ही रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी है। फैज की शायरी पढ़ने पर उन्होंने कहा, “समिति ने यह पाया कि जब शायरी पढ़ी गई तब शायद, समय और स्थान उपयुक्त नहीं थे। जिस व्यक्ति ने कविता गाई थी, उसने कहा है कि किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचने पर उसे पछतावा है। अग्रवाल ने कहा कि यह जांच अब बंद हो चुकी है।

टॅग्स :कैब प्रोटेस्टआईआईटी कानपुरकानपुरउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई