सरकार को CAA पर मुसलमानों के भ्रम को दूर करना चाहिए : मौलाना कल्बे जव्वाद

By भाषा | Published: January 2, 2020 12:02 AM2020-01-02T00:02:34+5:302020-01-02T00:02:34+5:30

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य और शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने राज्य में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ हुए प्रदर्शनों पर पुलिसिया कार्रवाई को लेकर चिंता जताते हुए बुधवार को कहा कि सरकार को इस कानून को लेकर मुस्लिम समुदाय के भ्रम को दूर करना चाहिए।

CAA: Maulana Kalbe Jawad says Government should clear Muslims confusion over Issue | सरकार को CAA पर मुसलमानों के भ्रम को दूर करना चाहिए : मौलाना कल्बे जव्वाद

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य और शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद। (एएनआई फाइल फोटो)

Highlightsपत्रकारों से बातचीत करते हुए मौलाना ने कहा, ‘‘मुसलमानों में भ्रम और डर है। यह सरकार का फर्ज है कि वह सीएए को लेकर भ्रम को दूर करे।’’ उन्होंने 20 दिसंबर को मुजफ्फरनगर में पुलिस की कार्रवाई पर नाखुशी जताई। वह स्थानीय मदरसे के प्रधानाचार्य असद रज़ा को देखने आए थे।

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य और शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने राज्य में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ हुए प्रदर्शनों पर पुलिसिया कार्रवाई को लेकर चिंता जताते हुए बुधवार को कहा कि सरकार को इस कानून को लेकर मुस्लिम समुदाय के भ्रम को दूर करना चाहिए।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए मौलाना ने कहा, ‘‘मुसलमानों में भ्रम और डर है। यह सरकार का फर्ज है कि वह सीएए को लेकर भ्रम को दूर करे।’’

उन्होंने 20 दिसंबर को मुजफ्फरनगर में पुलिस की कार्रवाई पर नाखुशी जताई। वह स्थानीय मदरसे के प्रधानाचार्य असद रज़ा को देखने आए थे।

मुजफ्फरनगर प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने रज़ा को कथित रूप से प्रताड़ित किया था। उन्होंने नूर मोहम्मद के परिवार से भी मुलाकात की। मोहम्मद की प्रदर्शन के दौरान कथित रूप से गोलीबारी में मौत हो गई थी।

Web Title: CAA: Maulana Kalbe Jawad says Government should clear Muslims confusion over Issue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे