CA Foundation Result 2023-24: आज हो सकते हैं नतीजे घोषित, बनाएं रखें नजर, यहां पढ़ें पूरी खबर

By आकाश चौरसिया | Published: February 7, 2024 10:28 AM2024-02-07T10:28:44+5:302024-02-07T10:42:17+5:30

सीए फाउंडेशन दिसंबर 2023 के रिजल्ट आने के बाद संस्थान सभी अभ्यार्थियों को वेरिफिकेशन और फिर से एक बार पुनर्मूल्यांकन का मौका देगा। कैंडिडेट्स सभी विषयों में ग्रेडिंग के जरिए अपने नतीजे देख सकेंगे।

CA Foundation Result 2023-24 Results can be declared today read full news here | CA Foundation Result 2023-24: आज हो सकते हैं नतीजे घोषित, बनाएं रखें नजर, यहां पढ़ें पूरी खबर

फाइल फोटो

Highlightsसीए फाउंडेशन का रिजल्ट नतीजे आज होंगे घोषितइसके लिए आपको संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखना होगादूसरी तरफ आप खबर पढ़कर सभी जानकारी जान सकते हैं

CA Foundation Result 2023-24: सीए फाउंडेशन दिसंबर 2023 के परिणाम आज यानी 7 फरवरी को  इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया जारी कर सकता है। सीए फाउंडेशन कोर्स के लिए ऑफलाइन मोड में एग्जाम 31 दिसंबर, 2023 से 6 जनवरी, 2024 के बीच हुए थे। सभी अभ्यार्थी आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर अपने रजिस्टर्ड नंबर और रोल नंबर भरकर अपने स्कोरकार्ड और परिणाम देख सकते हैं। 

उम्मीदवार को कुल स्कोर और रैंक के साथ, आईसीएआई  सीए फाउंडेशन के रिजल्ट में उन्हें सभी विषयों में उन्हें ग्रेड मिलेंगे। संस्थान सभी पास हुए टॉपर्स अभ्यार्थियों की सूची भी रिलीज करेगा। बताते चले कि सीए फाउंडेशन दिसंबर 2023 के रिजल्ट आने के बाद संस्थान सभी अभ्यार्थियों को वेरिफिकेशन और फिर से एक बार पुनर्मूल्यांकन का मौका देगा। 

सीए फाउंडेशन परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए आवेदकों को प्रत्येक पेपर में कम से कम 40 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे। इसके अलावा क्वालिफाई होने के लिए सभी 4 पेपर्स में कुल 50 अंकों के साथ उत्तीर्ण करना भी आवश्यक है।

सीए इंटर, फाइनल नवंबर 2023 के परिणाम 9 जनवरी को घोषित किए गए थे, ग्रुप 1 और ग्रुप 2 दोनों के लिए नवंबर 2023 सीए इंटर पास प्रतिशत क्रमशः 16.78 फीसद और 19.18 प्रतिशत रखा गया था। वहीं, जिन्होंने इस परीक्षा को पास किया था, उनकी दर 9.73 फीसदी थी। आईसीएआई के मुताबिक, सीए के अंतिम नतीजों में 9.42 फीसदी अभ्यर्थी पास हुए। ग्रुप 1 में पास होने की दर 9.46 फीसदी रही और ग्रुप 2 में 21.6 फीसद रही थी।

जांचने का मिलेगा मौका, लेकिन देना होगा इतना शुल्क
सीए फाउंडेशन के परिणाम घोषित होने के बाद, उम्मीदवार खुद के द्वारा जांची की गई उत्तर पुस्तिकाओं की प्रमाणित प्रतियां प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन इसमें प्रत्येक पेपर के लिए, उन्हें 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। परिणाम की घोषणा के 30 दिनों के भीतर, उम्मीदवारों को प्रमाणित प्रतियों के लिए eservices.icai.org पर एक ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा। मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं की स्कैन की गई प्रतियां वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएंगी।

Web Title: CA Foundation Result 2023-24 Results can be declared today read full news here

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे